व्यापार युद्ध (Trade War) बढ़ने की चिंताओं के बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले बीएसई (BSE) के सेंसेक्स और एनएसई के निफ्टी (Nifty) में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सुधार देखा गया. इस बीच 'जी बिजनेस' ने बजट 2019 (Budget 2019) से बाजार को क्‍या उम्‍मीद है, इस पर HDFC सिक्योरिटीज के वीके शर्मा से खास बातचीत की.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HDFC सिक्योरिटीज के बिजनेस हेड वीके शर्मा ने बताया कि ICICI बैंक ऐसा स्‍टॉक है, जिस पर बजट में होने वाले ऐलान का खास असर नहीं होगा. यह स्‍टॉक फंडामेंटली मजबूत है. शर्मा ने बताया कि इस स्‍टॉक की लोन ग्रोथ सालाना 16 से 17 प्रतिशत के आसपास है. इसका मुनाफा भी अच्‍छा रहेगा. ऐसा इसलिए होगा क्‍योंकि स्‍टॉक में वन टाइम गेन आ सकता है. इसमें 35 प्रतिशत तक कैपिटल एप्रीशिएशन की उम्‍मीद कर सकते हैं. इसे नीचे के लेवल पर खरीदा जा सकता है.

बजट से अपेक्षा

शर्मा ने कहा कि सरकार को पहले सार्वजनिक क्षेत्र की कं‍पनियों का विनिवेश करना चाहिए. उनकी रणनीतिक विनिवेश जरूरी है. दूसरा महत्‍वपूर्ण पहलू है कि RBI सरकार को कितनी रकम देता है. यह ट्रिगर मार्केट के लिए अच्‍छा रहेगा.