Honasa देगी कमाई का मौका! Buffet ने Paytm में पूरी हिस्सेदारी बेची; ये हैं आज की बड़ी खबरें
Honasa Consumer में ब्लॉक डील की एक्सक्लूसिव खबर आ रही है. वहीं, पेटीएम में बर्कशायर हैथवे ने बड़ा मूव लिया है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ.
Honasa Consumer में ब्लॉक डील की एक्सक्लूसिव खबर आ रही है. वहीं, पेटीएम में बर्कशायर हैथवे ने बड़ा मूव लिया है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. ग्लोबल मार्केट
शुक्रवार को हाफ डे में तेजी और कल की गिरावट के बीच डाओ कुल 60 अंक चढ़ा. 2 दिन की नरमी में नैस्डैक 25 अंक गिरा. GIFT निफ्टी करीब 50 अंकों की बढ़त के साथ 19850 के पास पहुंचा है. डाओ फ्यूचर्स सपाट है. निक्केई 100 अंक कमजोर हुआ है. डॉलर इंडेक्स फिसलकर 3 महीने के निचले स्तर पर 103 के पास पहुंचा. देखें मार्केट लाइव: Stock Market LIVE: शेयर बाजार में गिरावट रहेगा या तेजी? कैसे हैं ग्लोबल संकेत? जानें डीटेल्स
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
2. कमोडिटी रिपोर्ट
पिछले 2 सत्र में सोना 20 डॉलर उछलकर 1 महीने की ऊंचाई पर 2015 डॉलर के ऊपर निकला है तो चांदी 2 दिन में 4 परसेंट की छलांग लगाकर 3 महीने की ऊंचाई पर 25 डॉलर के पास पहुंची है. इस हफ्ते होने वाली OPEC+ की बैठक से पहले कच्चा तेल हल्की नरमी के साथ 80 डॉलर के पास चल रहा है.
3. सेबी का फैसला
शनिवार को सेबी की बोर्ड बैठक में वॉलंटरी डीलिस्टिंग का प्रस्ताव पास नहीं हुआ. इंडेक्स प्रोवाइडर रेगुलेशन और रियल एस्टेट में फ्रैक्शनल ओनरशिप प्लैटफॉर्म्स के नियमों को मंजूरी मिली.
4. Honasa Block Deal
कुछ समय पहले लिस्ट हुई Honasa कंज्यूमर में इस हफ्ते 150 करोड़ रुपए की ब्लॉक डील संभव है. ज़ी बिज़नेस की एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, कर्मचारी ESOP के 31 लाख शेयर बेच सकते हैं. सूत्रों के हवाले से खबर है कि Honasa Consumer में इस हफ्ते 150 करोड़ रुपये की ब्लॉक डील आ सकती है. डील मौजूदा भाव से करीबन 5-6% डिस्काउंट पर संभव है. कोटक (ब्रोकर) इन्वेस्टर की तलाश में है.
5. IPO Update
शुक्रवार को बंद हुए IPOs को अच्छा रिस्पॉन्स मिला. टाटा टेक करीब 70 गुना, गांधार ऑयल 65 गुना, फ्लेयर राइटिंग 50 गुना तो फेडबैंक फाइनेंशियल 2 गुना भरकर बंद हुआ.
6. Paytm-Hathaway
वॉरेन बफेट की बर्कशायर हैथवे ने शुक्रवार को Paytm में पूरी ढाई परसेंट हिस्सेदारी बेच दी. Berkshire Hathaway की यूनिट BH INTERNATIONAL HOLDINGS ने 1.56 करोड़ रुपये वैल्यू की अपनी 2.46% हिस्सेदारी बेच दी. इसमें टोटल बिक्री साइज 1370.6 करोड़ था, शेयर प्राइस 877.29 रुपये प्रति शेयर था.
7. GDP Growth
S&P ग्लोबल ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत का ग्रोथ अनुमान 6 परसेंट से बढ़ाकर 6.4 परसेंट किया है. अमेरिका स्थित एजेंसी ने कहा कि मजबूत घरेलू गति ने उच्च खाद्य मुद्रास्फीति और कमजोर निर्यात से पैदा होती रुकावटें दूर होती दिख रही है जिसके चलते वृद्धि अनुमान को बढ़ाया गया है.
8. संसद सत्र
4 दिसंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होगा. संसदीय कार्यमंत्री ने 2 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
9. T20: Ind vs Aus
T-20 में भारत की ऑस्ट्रेलिया पर लगातार दूसरी जीत... 44 रनों से हराकर, सीरीज में 2-0 से आगे... गुवाहाटी में आज तीसरा मुकाबला...
08:50 AM IST