Nifty के कई इंडेक्स में होगा बदलाव, HDFC Bank का बढ़ेगा दबदबा; आएगा करीब 740 करोड़ का इन्फ्लो
HDFC Bank के लिए खुशखबरी है. 29 सितंबर से इसका निफ्टी 50 और बैंक निफ्टी इंडेक्स में वेटेज बढ़ जाएगा. इस बदलाव के कारण नेट आधार पर करीब 750 करोड़ रुपए का इन्फ्लो दर्ज किया जाएगा.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के कई इंडेक्स में बदलाव होने वाले हैं. यह बदलाव 29 सितंबर यानी शुक्रवार से प्रभावी होगा. 28 सितंबर यानी गुरुवार को क्लोजिंग के आधार यह एडजस्टमेंट किया जाएगा. निफ्टी के सेमी-एनुअल प्रोसेस के तहत यह बदलाव किया जाएगा. कई स्टॉक्स के वेटेज बढ़ेंगे जिसके कारण उन स्टॉक्स में नेट इन्फ्लो आएगा. दूसरी तरफ कई स्टॉक्स के वेटेज घटेंगे, जिसके कारण वहां से आउटफ्लो होगा.
Nifty 50 में किन स्टॉक्स का बढ़ेगा दबदबा?
Nifty 50 इंडेक्स की बात करें तो अदानी एंटरप्राइजेज, HDFC Bank, एक्सिस बैंक, ITC और टाटा कंज्यूमर का वेटेज बढ़ेगा. दूसरी तरफ, अदानी पोर्ट्स, WIPRO, JSW स्टील, रिलायंस और इन्फोसिस का वेटेज घटेगा. CPSE इंडेक्स की बात करें तो PowerGrid का वेटेज बढ़ेगा. इसके अलावा NTPC, ONGC जैसे स्टॉक्स का वेटेज घटेगा.
Nifty Bank में किसका वेटेज बढ़ेगा
Nifty Bank इंडेक्स के वेटेज में भी बदलाव होगा. HDFC Bank, कोटक महिंद्रा बैंक, स्टेट बैंक के वेटेज में बढ़ोतरी होगी. दूसरी तरफ, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और फेडरल बैंक जैसे बैंकिंग स्टॉक्स के वेटेज में बदलाव होगा.
HDFC Bank में आएगा जबरदस्त इन्फ्लो
क्युमलेटिव आधार पर टॉप इन्फ्लो की बात करें तो HDFC Bank में 89 मलियन डॉलर, पावरग्रिड में 64 मिलियन डॉलर, श्रीराम फाइनेंस में 59 मिलियन डॉलर, ट्रेंट में 54 मिलियन ड़ॉलर का इन्फ्लो आएगा. दूसरी तरफ NTPC, HDFC AMC, पेज इंडस्ट्रीज और ACC जैसे शेयरों से आउटफ्लो दर्ज किया जाएगा.
Nifty Next 50 Index में किन स्टॉक्स को शामिल किया जाएगा
Nifty Next 50 Index में श्रीराम फाइनेंस, ट्रेंट, TVS मोटर, पंजाब नेशनल बैंक और जायडस लाइफ को शामिल किया जाएगा. दूसरी तरफ पेज इंडस्ट्रीज, HDFC AMC, एसीसी, इंडस टावर और नायका को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा.
Nifty Large Midcap 250 में किन स्टॉक्स को शामिल किया जाएगा
Nifty Large Midcap 250 की बात करें तो KPIT टेक्नोलॉजी, JSL, RVNL और Carborundum Universal, मझगांव डाक, भारत डायनामिक्स, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और टाटा मोटर्स डीवीआर जैसे स्टॉक्स को शामिल किया जाएगा.
Nifty Midcap 150 में किन स्टॉक्स को शामिल किया जाएगा
Nifty Midcap 150 में पेज इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी एएमसी, नायका, केपीआईटी टेक्नोलॉजी और एसीसी जैसे शेयरों को शामिल किया जाएगा. श्रीराम फाइनेंस, ट्रेंट, पंजाब नेशनल बैंक, टीवीएस मोटर जैसे स्टॉक्स को बाहर निकाला जाएगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें