बीते हफ्ते एचडीएफसी और HDFC Bank को सबसे ज्यादा घाटा, निवेशकों के डूब गए 48000 करोड़ रुपए
बीते हफ्ते HDFC और एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई. दोनों का मार्केट कैप 48 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा घटा. आखिरी कारोबारी सत्र में दोनों के शेयरों में करीब 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से चार कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 56,006.15 करोड़ रुपए की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड को हुआ. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 58.15 अंक या 0.09 फीसदी के नुकसान में रहा. समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी और भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन गिर गया. वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि़, आईटीसी और इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण सामूहिक रूप से 44,540.05 करोड़ रुपए बढ़ गया.
मर्जर को लेकर निगेटि खबर से मार्केट कैप घट
इस तरह की खबरें आई हैं कि विलय के बाद अस्तित्व में आने वाली एचडीएफसी की इकाई से उल्लेखनीय रूप से पूंजी बाहर निकल सकती है. इन खबरों के बाद शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लिमिटेड के शेयर में बड़ी गिरावट दर्ज की गई.
HDFC Bank का मार्केट कैप 34547 करोड़ रुपए घटा
समीक्षाधीन सप्ताह में एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 34,547.61 करोड़ रुपए घटकर 9,07,505.07 करोड़ रुपए रह गया. सबसे अधिक नुकसान एचडीएफसी बैंक को ही हुआ. एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 13,584.9 करोड़ रुपए के नुकसान से 4,95,541.41 करोड़ रुपए पर और भारती एयरटेल का 6,356.46 करोड़ रुपए घटकर 4,39,153.22 करोड़ रुपए रह गया.
SBI का मार्केट कैप 5.14 लाख करोड़
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
एसबीआई का मार्केट कैप 1,517.18 करोड़ रुपए घटकर 5,14,370.01 करोड़ रुपए रह गई. वहीं दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 14,279.06 के रुपए की बढ़ोतरी के साथ 16,51,687.33 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 10,949.09 करोड़ रुपए बढ़कर 5,87,632.77 करोड़ रुपए पर और आईसीआईसीआई बैंक की 6,583.1 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 6,47,532.81 करोड़ रुपए पर पहुंच गई. टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में 5,433.69 करोड़ रुपए का उछाल आया और यह 11,82,184.61 करोड़ रुपए रहा.
SBI का मार्केट कैप HDFC से आगे निकला
आईटीसी का मार्केट कैप 4,598.37 करोड़ रुपए की वृद्धि के साथ 5,32,975.54 करोड़ रुपए रही. इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 2,696.74 करोड़ रुपए बढ़कर 5,22,358.84 करोड़ रुपए रहा. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस, एसबीआई, एचडीएफसी और भारती एयरटेल का स्थान रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:39 PM IST