Midcap Stocks: ग्लोबल बाजारों से मिल रहे कमजोरी के संकेत को देखते हुए भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट का माहौल देखने को मिल रहा है. भारतीय शेयर बाजार लगातार 2 दिन से टूट रहे हैं. हालांकि मंगलवार के ट्रेडिंग सेशन में बाजार में उतार-चढञाव देखने को मिला है. ऐसे में किन शेयरों में पैसा लगाएं और कहां खरीदारी करें, इसका फैसला करना जरूरी है. शेयर बाजार में 2 मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से दमदार शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट सिमी भौमिक और हेमांग जानी ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

हेमांग जानी की पसंद

लॉन्ग टर्म - VRL Logistics

एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए निवेशकों को 720 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर निवेशकों को 20 फीसदी तक का अपसाइड दे सकता है. इस साल कंपनी अपना विस्तार एग्रेसिवली कर रही है. इसके अलावा कंपनी ने 20-25 परसेंट ग्रोथ का लक्ष्य दिया है. 

पोजीशनल - Lemon Tree Hotels Ltd

एक्सपर्ट ने होटल सेक्टर से एक दमदार शेयर को चुना है और निवेशकों को वहां पैसा लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए 85 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. होटल सेक्टर का ये शेयर निवेशकों की दमदार कमाई करा सकता है. 

शॉर्ट टर्म - Endurance Technologies

एक्सपर्ट ने बताया कि ऑटो एंसिलरी की दमदार कंपनी पर निवेशकों को पैसा लगाने की सलाह है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस कंपनी का देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी विस्तार है. यहां निवेशकों को 29 फीसदी की रिटर्न मिल सकती है और 1620 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. 

सिमी भौमिक की पसंद

लॉन्ग टर्म - Bharat Dynamics Ltd (BDL)

एक्सपर्ट के मुताबिक इस शेयर में पैसा बन सकता है और वो पहले भी कई बार इसमें पैसा लगाने की सलाह दे चुकी हैं. एक्सपर्ट के मुताबिक इस शेयर में खरीदारी के लिए पहला टारगेट 1030-1050 रुपए है, जो कि 5-6 महीने में मिल सकता है. इसके अलावा दूसरा टारगेट 1200 रुपए का है. यहां 700 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी गई है. 

पोजीशनल - Capri Global Capital Ltd

एक्सपर्ट ने यहां खरीदारी के लिए 700 रुपए से 800 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है.  एक्सपर्ट के मुताबिक यहां निवेशक पैसा लगा सकते हैं और ये शेयर निवेशकों को दमदार मुनाफा दिला सकता है. यहां 660 रुपए का स्टॉप लॉस लगाना है.

शॉर्ट टर्म - HBL Power

एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर निवेशकों को दमदार रिटर्न दिला सकता है. एक्सपर्ट ने यहां 85 रुपए का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं और पहला टारगेट यहां निवेशकों के लिए 100 रुपए होगा और दूसरा टारगेट 105 रुपए होगा. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)