मजबूत फंडामेंटल वाले 6 मिडकैप, दे सकते हैं हाई रिटर्न; अनिल सिंघवी के साथ लगाएं मुनाफे का दांव
बाजार के उतार चढ़ाव के बीच मिडकैप सेग्मेंट से अच्छे शेयरों की तलाश में हैं तो आज की लिस्ट तैयार है. बाजार में ऐसे कई मिडकैप स्टॉक हैं, जो आगे दौड़ लगाने को तैयार हैं.
मिडकैप सेग्मेंट में निवेश के लिए एक से बढ़कर एक स्टॉक हैं, जिनके वैल्युएशन आकर्षक है और फंडामेंटल मजबूत.
मिडकैप सेग्मेंट में निवेश के लिए एक से बढ़कर एक स्टॉक हैं, जिनके वैल्युएशन आकर्षक है और फंडामेंटल मजबूत.
Best Midcap Stocks: मिडकैप सेग्मेंट घरेलू निवेशकों की हमेशा से पसंद रहे हैं. इस सेग्मेंट में निवेश के लिए एक से बढ़कर एक विकल्प हैं. लगातार रैली के बाद यह स्पेस थोड़ा महंगा हुआ है, लेकिन अभी भी इसमें कई मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर हैं. ये शेयर आगे शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म में जोरदार रिटर्न दे सकते हैं. अगर आप भी ऐसे क्वालिटी मिडकैप शेयरों की तलाश कर रहे हैं तो आज की लिस्ट तैयार है. आज इन शेयरों की लिस्ट में Lumax Auto Technology, La Opala, Pudumjee Paper, Gujarat Alkalies Chemicals, Stovekraft और Finolex शामिल हैं. जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ बात चीत में ट्रेड स्विफ्ट के डायरेक्टर संदीप जैन और एनालिस्ट सिमी भौमिक ने अपनी पसंद के रूप में इन्हें चुना है.
संदीप जैन की पसंद
लॉन्ग टर्म: Lumax Auto Technology
संदीप जैन ने लॉन्ग टर्म के लिए Lumax Auto Technology में निवेश की सलाह दी है. उन्होंने शेयर के लिए 170 रुपये से 175 रुपये का टारगेट दिया है. आटो इंडेक्स अच्छा परफॉम कर रहे हैं. फेस्टिव और रूरल डिमांड भी बेहतर रहने की उम्मीद है. इसी वजह से आटो एंसिलरी स्टॉक में भी तेजी देखने को मिलेगी. यह जीरो डेट कंपनी है. कंपनी डिविडेंड देती है. वैल्युएशन भी आकर्षक है.
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
पोजिशनल: La Opala
पोजिशनल पिक के रूप में संदीप जैन ने La Opala में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए उन्होंने 340 रुपये से 350 रुपये का टारगेट दिया है. वहीं 280 रुपये पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है. इंडस्ट्री को मेक इन इंडिया का फायदा मिलेगा. शेयर होल्डिंग पैटर्न बेहतर है. कंपनी पर डेट बहुत कम है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए संदीप जैन के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 29, 2021
Short- Pudumjee Paper
Positional- La Opala
Long- Lumax Auto Technologies#SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_ @SandeepKrJainTS pic.twitter.com/5oh2DtpfVl
शॉर्ट टर्म: Pudumjee Paper
शॉर्ट टर्म के लिए संदीप जैन ने Pudumjee Paper में निवेश की सलाह दी है. शेयर में 43 रुपये से 45 रुपये का टारगेट दिया है और 37 रुपये का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
सिमी भौमिक की पसंद
लॉन्ग टर्म: Gujarat Alkalies Chemicals
सिमी भौमिक ने लॉन्ग टर्म के लिए Gujarat Alkalies Chemicals में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 950 रुपये और 1100 रुपये का लक्ष्य दिया है. जबकि 600 रुपये के नीचे स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है.
पोजिशनल: Stovekraft
पोजिशनल पिक के रूप में सिमी भौमिक ने Stovekraft में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 1130 रुपये, 1185 रुपये और 1285 रुपये का लक्ष्य रखा है. जबकि 980 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है.
शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए सिमी भौमिक के 3 बेहतरीन मिडकैप Picks
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 29, 2021
Short- Finolex
Positional- Stovekraft
Long- Gujarat Alkalies and Chemicals#SPLMidcapStocks #MidcapStocks @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/MtYkozCWSE
शॉर्ट टर्म: Finolex
सिमी भौमिक ने शॉर्ट टर्म के लिए Finolex में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए 234 रुपये और 255 रुपये का लक्ष्य दिया है. जबकि 198 रुपये पर स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. यह पाइप बनाने वाली कंपनी है. स्टॉक में ब्रेकआउट आया है. करंट लेवल से खरीदारी की जा सकती है.
02:40 PM IST