Gold, Silver Price: सोने के आज भी बढ़ गए दाम, चांदी 93,400 के पार निकली; जान लें ताजा भाव
Gold, Silver Price: MCX पर आज सोना 204 रुपये (0.28%) की तेजी के साथ 72,872 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. कल ये 72,668 पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 629 रुपये (0.68%) की तेजी के साथ 93,461 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा है. कल चांदी 92,832 पर बंद हुई थी.
Gold, Silver Price: बुलियन मार्केट में लगातार रिकवरी चालू है. सोने-चांदी में धीरे-धीरे बढ़त आ रही है. आज तो गोल्ड-सिल्वर दोनों ही मेटल्स में अच्छी तेजी है. सोना आज 200 रुपये से ज्यादा उछला है और चांदी 600 रुपये से ज्यादा महंगी हो गई है. भारतीय वायदा बाजार में दोनों ही मेटल्स तेजी पर कारोबार कर रहे हैं.
MCX पर आज सोना 204 रुपये (0.28%) की तेजी के साथ 72,872 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. कल ये 72,668 पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी 629 रुपये (0.68%) की तेजी के साथ 93,461 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रहा है. कल चांदी 92,832 पर बंद हुई थी.
ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों पर उछला सोना
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना ब्याज दरों में कटौती की संभावनाओं पर ऊपर चढ़ गया. फेडरल रिजर्व बैंक के चेयरमैन जेरोम पॉवेल की ओर से ऐसे संकेत दिए गए कि वो पॉलिसी रेट में कटौती के लिए अब महंगाई दर के 2 फीसदी पर आने का इंतजार नहीं करेंगे, इसके बाद सितंबर में रेट कट की उम्मीदें बढ़ गई हैं. साथ ही ऐसा अनुमान भी है कि दिसंबर में भी एक और रेट कट आ सकता है.
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
इन अटकलों पर कल US Gold 0.6% चढ़ा था और $2,378.25 प्रति औंस पर पहुंच गया था. US Gold Futures में 0.7% की तेजी आई थी और ये $2,384.80 प्रति औंस पर पर आया था.
सर्राफा बाजार में भी चढ़ गए सोने-चांदी के दाम
आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 400 रुपये के उछाल के साथ 75,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. पिछले कारोबारी सत्र में सोना 74,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था. हालांकि, चांदी की कीमत 94,400 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही. बाजार सूत्रों ने कहा कि घरेलू मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में तेजी देखी गई.
गुरुवार शाम को अमेरिका में जारी होने वाले कमजोर महंगाई के आंकड़ों की उम्मीदों के कारण खरीदारी में तेजी आई, जिससे सितंबर की बैठक में अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से दरों में कटौती की जा सकती है.
11:24 AM IST