Gold Rates Today: सोने-चांदी के उछल गए दाम, हर 10 ग्राम पर इतना महंगा हुआ गोल्ड
Gold Rates Today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 76,600 रुपये के करीब है. वहीं, MCX पर चांदी 89,500 रुपये के ऊपर थी. सोने में 300, चांदी में भी इतने की ही तेजी दर्ज हो रही थी. ग्लोबल मार्केट में सोना $2,650 के पास था.
Gold Rates Today: कमोडिटी बाजार में गुरुवार (26 दिसंबर) को अच्छी तेजी दर्ज हो रही थी. सोने-चांदी में इस हफ्ते फिर से बढ़त देखी जा रही है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 76,600 रुपये के करीब है. वहीं, MCX पर चांदी 89,500 रुपये के ऊपर थी. सोने में 300, चांदी में भी इतने की ही तेजी दर्ज हो रही थी. ग्लोबल मार्केट में सोना $2,650 के पास था.
सुबह 10 बजे के आसपास MCX पर गोल्ड 346 रुपये की तेजी के साथ 76,616 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. मंगलवार को इसकी क्लोजिंग 76,270 पर हुई थी. इस दौरान चांदी 322 रुपये चढ़कर 89,648 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर दर्ज हुई. मंगलवार को इसकी क्लोजिंग 89,326 रुपये पर हुई थी.
सर्राफा बाजार में क्या हैं सोने-चांदी के दाम
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने की कीमत 100 रुपये की गिरावट के साथ 78,600 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. सोमवार को सोने की कीमत 78,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. हालांकि, चांदी 500 रुपये की तेजी के साथ 90,500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी मंगलवार को 100 रुपये घटकर 78,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई.
जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के ईबीजी - जिंस और मुद्रा शोध के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा, ‘‘छुट्टियों की वजह से कम कारोबारी सत्र में सोने की कीमतों में स्थिरता रही और पिछले सप्ताह की गिरावट के बाद कीमतों में मजबूती देखी गई. हालांकि, विदेशी बाजार में डॉलर के मजबूत होने से कीमतों पर दबाव बना रहा.’’ एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी के अनुसार, क्रिसमस की छुट्टियों से पहले इस सप्ताह कारोबार का आकार अपेक्षाकृत शांत दिखा. गांधी ने कहा कि शुक्रवार की गिरावट के बाद अमेरिकी डॉलर में सुधार कीमती धातुओं के लिए एक प्रतिकूल स्थिति है.