Gold-Silver Price: कमोडिटी बाजार में मंगलवार (3 दिसंबर) को सोने-चांदी में तेजी के साथ कारोबार होता नजर आया है. कल अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत डॉलर से सोना हल्की नरमी के साथ 2660 डॉलर तो चांदी 31 डॉलर पर सपाट रही थी, इसके उलट आज मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना 94 रुपये की तेजी के साथ 76,781 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. कल ये 500 रुपये की गिरावट के साथ 76,687 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 500 रुपये की बढ़त के साथ 89137 रुपये के पास चल रही थी. कल ये 88,695 रुपये पर बंद हुई थी.

क्या है सोने-चांदी का ताजा भाव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोर रुख के बीच सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 79,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली सोने की कीमत 79,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. औद्योगिक इकाइयों और सिक्का बनाने वाले इकाइयों की कमजोर उठान के कारण चांदी भी 2,200 रुपये लुढ़ककर 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम रही. पिछले कारोबारी सत्र में यह 92,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 200 रुपये गिरकर 78,800 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. शुक्रवार को सोना 79,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्यों गिरा सोने का भाव?

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के सहायक उपाध्यक्ष (जिंस और मुद्रा) मनीष शर्मा ने कहा, ‘‘एशियाई कारोबार के दौरान 2,621 अमेरिकी डॉलर के दिन के कारोबार के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद, सोने में गिरावट जारी रही.’’ शर्मा ने कहा, ‘‘यह गिरावट डॉलर में आये सुधार के कारण हुआ. इसे अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में बढ़ोतरी और राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्तावित शुल्क दर से जुड़ी महंगाई संबंधी चिंताओं से बल मिला.’’ कोटक सिक्योरिटीज के सहायक उपाध्यक्ष (जिंस शोध) कायनात चैनवाला के अनुसार, पिछले हफ्ते कॉमेक्स सोना कमजोर रुख के साथ बंद हुआ क्योंकि इजरायल और लेबनान में हिजबुल्लाह के बीच युद्धविराम समझौते के बाद सुरक्षित-निवेश विकल्प के रूप में मांग में कमी आई है. 

(भाषा से इनपुट के साथ)