दशहरे पर धड़ाधड़ चढ़ गए सोने के दाम, 500 रुपये महंगा; चांदी का भाव भी बढ़ा
Gold Price Today; सोना वायदा बाजार में अच्छी तेजी देख रहा था. चांदी भी बड़े उछाल पर थी. हालांकि, कल दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के दामों में फिर से गिरावट आई. फेस्टिव सीजन में पिछले दिनों सोने के दाम लगातार गिरे हैं
Gold Price Today: कमोडिटी बाजार में हफ्ते भर की सुस्ती के बाद शुक्रवार को सोने-चांदी के दामों में हलचल दिख रही है. सोना वायदा बाजार में अच्छी तेजी देख रहा था. चांदी भी बड़े उछाल पर थी. हालांकि, कल दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के दामों में फिर से गिरावट आई. फेस्टिव सीजन में पिछले दिनों सोने के दाम लगातार गिरे हैं.
आज सुबह वायदा बाजार में MCX पर सोना 524 रुपये की तेजी के साथ 75,821 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. गुरुवार को इसकी क्लोजिंग 75,297 रुपये पर हुई थी. चांदी 766 रुपये की तेजी के साथ 91,070 रुपये के आसपास कारोबार करती दिखी. कल इसकी क्लोजिंग 90,304 रुपये पर हुई थी.
सर्राफा बाजार में गिरा सोना, चांदी मजबूत
दिल्ली के सर्राफा बाजार में आभूषण विक्रेताओं और फुटकर कारोबारियों की कमजोर मांग के कारण बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 350 रुपये गिरकर 77,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. बुधवार को सोना 77,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, हालांकि, चांदी की कीमत 300 रुपये मजबूत होकर 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. एक दिन पहले चांदी 91,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
स्थानीय बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 350 रुपये घटकर 76,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. 8 अक्टूबर से पिछले तीन सत्रों में सोने में 1,350 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है. कारोबारियों ने सोने की कीमतों में गिरावट का कारण स्थानीय आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की कमजोर मांग को बताया.
10:35 AM IST