Gold Price Today, 9th September: सोने-चांदी में लौट आई तेजी, त्योहारों से पहले बढ़ गए दाम
Gold Price Today, 9th September: कमोडिटी बाजार में एक बार फिर से बढ़त पर कारोबार दर्ज हो रहा है. सोने-चांदी में सोमवार (9 सितंबर, 2024) को तेजी के साथ ओपनिंग हुई और मेटल्स चढ़े.
Gold Price Today, 9th September: शेयर बाजार में भले ही सुस्ती दिख रही हो, लेकिन कमोडिटी बाजार की चमक लौटती हुई दिखाई दे रही है. कमोडिटी बाजार में एक बार फिर से बढ़त पर कारोबार दर्ज हो रहा है. सोने-चांदी में सोमवार (9 सितंबर, 2024) को तेजी के साथ ओपनिंग हुई और मेटल्स चढ़े. सुबह 10:30 बजे के आसपास सोना 80 रुपये चढ़कर 71,506 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. शुक्रवार को ये 71,426 पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी 268 रुपये की तेजी लेकर 83,025 रुपये पर चल रही थी, जोकि 82,757 रुपये पर बंद हुई थी.
बाजार में किस भाव पर बिक रहे हैं सोना-चांदी?
अगर अभी तक के अपडेट की बात करें तो आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की बढ़ती मांग के कारण राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 74,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई थी जबकि चांदी का भाव 1,200 रुपये के उछाल के साथ 85,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया था. इससे पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 74,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसके अलावा, 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 100-100 रुपये बढ़कर क्रमश: 74,200 रुपये और 73,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. कारोबारियों ने कहा कि आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की बढ़ती मांग के साथ-साथ विदेशी बाजारों में कीमती धातुओं की कीमतों में उछाल के कारण सोना मजबूत हुआ.
10:36 AM IST