Gold Price Today: ऑल टाइम हाई से फिसला सोना, MCX पर कीमतें गिरी, चेक करें 6 मार्च का भाव
Gold Price Today: MCX पर सोना मंगलवार को पहली बार 65140 रुपए का लेवल टच किया. वहीं, हफ्तेभर में चांदी की कीमत करीब 3 हजार रुपए उछल गई है. कॉमैक्स पर भी सोने और चांदी की कीमतों में ऊपरी स्तरों से गिरावट दर्ज की जा रही.
Gold Price Today: सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार (6 मार्च) को नरमी देखने को मिल रही. जबकि इससे पहले सोने का भाव नए ऑल टाइम हाई को टच किया था. MCX पर सोना मंगलवार को पहली बार 65140 रुपए का लेवल टच किया. वहीं, हफ्तेभर में चांदी की कीमत करीब 3 हजार रुपए उछल गई है. कॉमैक्स पर भी सोने और चांदी की कीमतों में ऊपरी स्तरों से गिरावट दर्ज की जा रही.
ऑल टाइम हाई से फिसला सोना
घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी में आज गिरावट है. MCX पर सोने का रेट 125 रुपए की गिरावट के साथ 64720 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा. जबकि कारोबारी सेशन में भाव 64755 रुपए का हाई भी बनाया. इसी तरह चांदी का रेट भी 288 रुपए गिर गया है. MCX पर चांदी की कीमत 73086 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है.
कॉमैक्स पर भी फिसला सोना
इंटरनेशनल कमोडिटी मार्केट में सोने का रेट भी ऊपरी स्तरों से फिसल गया है. मिडिल ईस्ट में तनाव और जून में ब्याज दरें घटने की उम्मीद से सोने ने 2100 डॉलर प्रति ऑन्स का नया ऑल टाइम हाई बनाया. इंट्राडे में भाव 2,141.9 डॉलर तक पहुंचा. इससे पहले दिसंबर में सोने का रेट 2,135.40 डॉलर तक पहुंचा था. फिलहाल सोने में नरमी देखने को मिल रही.
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
कॉमैकेस पर सोने का रेट करीब 8 डॉलर की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा. इस समय 2133 डॉलर प्रति ऑन्स पर कारोबार कर रहा. चांदी की कीमत भी हल्की गिरावट के साथ ही कारोबार कर रही. कॉमैक्स पर सिल्वर 23.83 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रही.
10:23 AM IST