Gold Price Today: सोने-चांदी की रफ्तार पर लगा है ब्रेक, सपाट चल रहे हैं दाम
Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में शुक्रवार (31 मई) को सुस्ती देखी जा रही है. गिरावट के बाद आज सुस्ती का कारोबार देखने को मिल रहा है.
Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में शुक्रवार (31 मई) को सुस्ती देखी जा रही है. गिरावट के बाद आज सुस्ती का कारोबार देखने को मिल रहा है. भारतीय वायदा बाजार में गोल्ड फ्यूचर 71,897 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. कल ये 71,896 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी तो बड़ा गिरावट दर्ज कर रही थी. MCX पर सिल्वर में 1133 रुपये की गिरावट आई थी और ये 92,990 रुपये पर ट्रेड कर रही थी. गुरुवार को मेटल 94,123 रुपये पर बंद हुआ था.
ग्लोबल बाजारों में दिख सकती है तेजी
ग्लोबल बाजारों में भी सपाट कारोबार ही दिखाई दिया, लेकिन गोल्ड ने पिछले कुछ हफ्तों में जितना मोमेंटम दिखाया है, उससे ये साफ है कि गोल्ड चार महीनों के ऊपरी स्तर पर है. अमेरिका में महंगाई के आंकड़े आने से पहले बाजार में सुस्ती है. स्पॉट गोल्ड 2,343 डॉलर प्रति औंस पर बिना किसी बदलाव के बना हुआ था. इस महीने सोना 2.5 पर्सेंट चढ़ा है. वहीं यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.2 पर्सेंट गिरकर 2,341 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था.
सर्राफा बाजार में गिरे दाम
सर्राफा बाजार में गोल्ड के दामों में गिरावट नजर आई थी. वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोना 350 रुपये की गिरावट के साथ 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि चांदी अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर से नीचे बंद हुई. चांदी की कीमत 1,100 रुपये टूटकर 96,000 रुपये प्रति किग्रा रह गई. बुधवार को चांदी 97,100 रुपये प्रति किग्रा के स्तर पर बंद हुई थी. सोने का भाव 350 रुपये गिरकर 72,850 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. पिछले सत्र में सोना 73,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
गुरुवार को सोने में गिरावट आई क्योंकि निवेशकों ने अमेरिकी ब्याज दरों पर फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की हालिया आक्रामक टिप्पणियों का आकलन किया. आक्रामक टिप्पणियों ने संभावित ब्याज दरों के घटने के अनुमान को कमजोर किया है.
11:14 AM IST