सोने-चांदी में बड़ी गिरावट, खरीदना है तो जान लें कितना सस्ता हुआ गोल्ड-सिल्वर
Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में फिर से गिरावट देखी जा रही है. भारतीय वायदा बाजार में सोने और चांदी दोनों में ही आज गिरावट दर्ज हो रही है.
Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में फिर से गिरावट देखी जा रही है. भारतीय वायदा बाजार में सोने और चांदी दोनों में ही आज गिरावट दर्ज हो रही है. MCX (मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोना आज सोना 226 रुपये (-0.31%) की गिरावट के साथ 71,813 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर चल रहा था. कल ये 72,039 पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी भी 285 रुपये (-0.33%) की गिरावट के साथ 85,383 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर चल रही थी, जोकि कल 85,668 रुपये पर बंद हुई थी.
अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार की बात करें तो वहां सोना रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंचा हुआ है. सितंबर में अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की मजबूत संभावनाओं के साथ जियोपॉलिटिकल तनाव के चलते सोना 0.3% चढ़ा था और 2,531 डॉलर के रिकॉर्ड हाई के पास था. वहीं, यूएस गोल्ड फ्यूचर्स भी 0.3 पर्सेंट चढ़कर 2,555 डॉलर प्रति डॉलर पर था.
सर्राफा बाजार में सोने का भाव 73,800 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास चल रहा था. चांदी की कीमत 87,000 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास चल रही है. इस बीच, राष्ट्रीय राजधानी में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 73,450 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
12:21 PM IST