फिर से गिर गए सोने के भाव, चांदी की चमक भी हुई फीकी, चेक कर लें आज क्या है ताजा रेट
Gold Price Today, 25th April: MCX पर सोना 160 रुपये के नुकसान के साथ 70,890 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था. सोना MCX पर ऑल टाइम हाई 73958 रुपए पर पहुंचा था. वहीं, चांदी 254 रुपये की गिरावट के साथ 80,243 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर थी.
Gold Price Today, 25th April: सोने-चांदी के दामों में इस हफ्ते की गिरावट जारी है. दोनों ही अपने रिकॉर्ड हाई से नीचे आ गए हैं. और आज गुरुवार को वायदा बाजार में दोनों में ही लाल निशान में ट्रेडिंग होती दिखाई दी. इंटरनेशनल बुलियन मार्केट में भी मेटल्स फ्लैट दिखाई दे रहे थे.
MCX पर क्या है रेट?
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर में ठीक-ठाक गिरावट दिख रही थी. सोना MCX पर सुबह 10:45 के आसपास 160 रुपये के नुकसान के साथ 70,890 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था. सोना MCX पर ऑल टाइम हाई 73958 रुपए पर पहुंचा था. अभी ये अपने दो हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है. वहीं, चांदी 254 रुपये की गिरावट के साथ 80,243 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर थी.
ग्लोबल बाजारों से कैसे हैं संकेत?
ग्लोबल बाजार में सोना थोड़ा सुस्त चल रहा है. मिडिल ईस्ट में तनाव थोड़ा कम हुआ है और उधर अमेरिका से आर्थिक आंकड़े आने वाले हैं, जिसके चलते सोने की ओर से निवेशकों ने थोड़ा रुख मोड़ा है. स्पॉट गोल्ड पिछले सत्र में 20 दिनों के निचले स्तर पर पहुंच गया था, इस लेवल से ये थोड़ा ऊपर उठा है अभी 2,323 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर पहुंचा था. यूएस गोल्ड फ्यूचर 0.2% गिरकर 2,336 डॉलर पर चल रहा था.
सर्राफा बाजार में क्या हैं रेट?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
बुधवार को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी को वैश्विक बाजारों से मजबूती के संकेत मिलने के चलते यहां मेटल्स में तेजी आई थी. सोना 410 रुपये की तेजी के साथ 72,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. चांदी की कीमत भी 250 रुपये बढ़कर 83,750 रुपये प्रति किलो हो गई. दिल्ली में सोना 410 रुपये चढ़कर 72,610 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह, चांदी की कीमत भी 250 रुपये की तेजी के साथ 83,750 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी। इसका पिछला बंद भाव 85,500 रुपये प्रति किलोग्राम था.
11:09 AM IST