लगातार चौथे दिन महंगा हुआ सोना, इस हफ्ते आया ₹1160 का उछाल; जानें ताजा भाव
Gold Price Today: पश्चिम एशिया में टेंशन और अमेरिकी में मंदी को लेकर नई चुनौती के बाद सोना-चांदी में फिर से तेजी देखी जा रहा है. सर्राफा बाजार में लगातार चौथे दिन सोना महंगा हुआ.
Gold Price Today: सोना-चांदी में फिर से तेजी देखी जा रही है. अमेरिकी में जॉब डेटा और इंडस्ट्रियल आउटलुक डेटा कमजोर है जिसके बाद इकोनॉमी में मंदी की चर्चा जोर पकड़ रही है. यही वजह है कि सोना-चांदी के प्रति आकर्षण फिर से बढ़ गया है. इसके अलावा इस साल 1-1.25% तक रेट कट की उम्मीद की जा रही है. यह कीमत को सपोर्ट कर रहा है. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 2442 डॉलर प्रति आउंस और चांदी 28.6 डॉलर प्रति आउंस पर बंद हुई.
इस हफ्ते लगातार चौथे दिन महंगा हुआ सोना
इधर घरेलू मांग बढ़ने और मजबूत वैश्विक रुख के कारण स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव लगातार चौथे दिन बढ़त के साथ 350 रुपए चढ़कर 72850 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इसके उलट चांदी 200 रुपए की गिरावट के साथ 86000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिकी में कमजोर इकोनॉमिक डेटा और पश्चिम एशिया में तनाव से कीमत को मजबूती मिल रही है.
24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव क्या है?
IBJA पर 24 कैरेट वाला गोल्ड 7039 रुपए प्रति ग्राम, 22 कैरेट गोल्ड 6870, 20 कैरेट का भाव 6265 रुपए, 18 कैरेट का भाव 5702 रुपए और 14 कैरेट का भाव 4540 रुपए प्रति ग्राम रहा. इसमें 3% का GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है. 999 प्योरिटी वाली चांदी 83501 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई.
निवेशक सुरक्षित विकल्प की तरफ आकर्षित हो रहे हैं
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
एक्सपर्ट्स का कहना है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा रेपो दर में कटौती की उम्मीद के बीच निवेशक अपने लिए सुरक्षित निवेश गंतव्य तलाश रहे हैं. मोतीलाल ओसवाल के सीनियर कमोडिटी ऐनालिस्ट मानव मोदी ने कहा, "अपेक्षा से कमजोर आर्थिक आंकड़ों और फेडरल रिजर्व के गवर्नर जेरोम पॉवेल द्वारा सितंबर की शुरुआत में ब्याज दर में कटौती के संकेत दिए जाने के बाद सोने की कीमतों में तेजी जारी रही."
MCX पर सोना-चांदी में 1160 रुपए तक का उछाल
MCX पर सोना इस हफ्ते सोना 1160 रुपए महंगा हुआ और यह 69789 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. चांदी की बात करें तो चांदी 1122 रुपए उछल कर 82493 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई. ग्लोबल मार्केट में कॉमेक्स पर दिसंबर डिलिवरी वाला सोना 2486 डॉलर प्रति आउंस और चांदी 28.7 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुई. कोटक सिक्योरिटीज के कमोडिटी ऐनालिस्ट कायनात चैनवाला ने कहा कि कॉमेक्स गोल्ड इस साल ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदों के बीच रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंच रहा है.
03:24 PM IST