सोना-चांदी ₹300 सस्ता हुआ, जानें 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव क्या है
Gold Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना और चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. सोना 50 रुपए और चांदी 300 रुपए सस्ती हुई. जानिए ताजा भाव क्या है.
Gold Price Today: इंटरनेशनल मार्केट में कीमत पर दबाव का असर घरेलू बाजार पर दिखा और घरेलू सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में 50 रुपए और चांदी की कीमत में 300 रुपए की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद सोने का भाव 62900 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 73900 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया.
इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड का भाव
HDC सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी ऐनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में कॉमेक्स पर सोना हाजिर मजबूती के साथ 2,029 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जबकि पिछले कारोबार में यह भाव 2,034 डॉलर प्रति औंस था. उन्होंने कहा कि व्यापारी अब अमेरिकी जीडीपी आंकड़ों पर नजर रखेंगे. चांदी मामूली गिरावट के साथ 22.35 डॉलर प्रति औंस पर थी. इसका पिछला बंद भाव 22.65 डॉलर प्रति औंस था.
MCX पर सोना और चांदी का भाव
MCX पर रात के 8 बजे अप्रैल डिलिवरी वाला सोना 50 रुपए की गिरावट के साथ 62250 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था. जून डिलिवरी वाला सोना फ्लैट 62650 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था. चांदी की बात करें तो मई डिलिवरी वाली चांदी 300 रुपए की गिरावट के साथ 70760 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर कारोबार कर रही थी.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड का क्लोजिंग भाव 6214 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट का भाव 6064 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5530 रुपए, 18 कैरेट का भाव 5033 रुपए और 14 कैरेट का भाव 4008 रुपए प्रति ग्राम रहा. इसमें 3% का GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है.
09:12 PM IST