Gold Price Today, 30th September: सोना सीधे 600 रुपये महंगा, चांदी भी 400 रुपये चढ़ी; जानें ताजा रेट
Gold Price Today, 30th September: सोना-चांदी त्योहारी सीजन के पहले लगातार उछाल लगा रहे हैं. वायदा बाजार में तो अच्छी तेजी है ही, सर्राफा बाजार में भी सोना रिकॉर्ड हाई बना रहा है.
Gold Price Today, 30th September: इक्विटी मार्केट की गिरावट के बीच अगर कहीं एक्शन है तो वो है बुलियन मार्केट में. सोना-चांदी त्योहारी सीजन के पहले लगातार उछाल लगा रहे हैं. वायदा बाजार में तो अच्छी तेजी है ही, सर्राफा बाजार में भी सोना रिकॉर्ड हाई बना रहा है. आज सोमवार (30 सितंबर) को वायदा बाजार में सोना करीब 600 रुपये चढ़कर कारोबार कर रहा था. वहीं चांदी भी लगभग 400 रुपये चढ़ गई थी.
MCX (मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोना 584 रुपये (0.78%) की तेजी के साथ 75,442 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था. शुक्रवार को ये 74,858 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी 387 रुपये (0.42%) की तेजी के साथ 91,785 रुपये प्रति किलोग्राम के पास दर्ज हुई. पिछले सेशन में ये 91,398 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था.
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी में ताबड़तोड़ तेजी
आभूषण विक्रेताओं की लगातार खरीदारी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना शुक्रवार को 50 रुपये की तेजी के साथ एक नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. यह लगातार तीसरा कारोबारी सत्र था जब सोने में तेजी रही. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में सोने की कीमत 50 रुपये बढ़कर 78,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के ताजा उच्च स्तर पर पहुंच गईं. बृहस्पतिवार को सोना 78,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
क्यों बढ़े सोने-चांदी के दाम
TRENDING NOW
औद्योगिक इकाइयों और सिक्का विनिर्माताओं की ताजा मांग के कारण चांदी भी 500 रुपये उछलकर 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबार में यह 94,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. बाजार सूत्रों ने कहा कि त्योहारों और शादी-ब्याह की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की ओर से बढ़ी खरीदारी और विदेशी बाजारों में मजबूत रुख के कारण सोने की कीमतें इस साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इस रुख के कारण भी सर्राफा कीमतों में तेजी आई कि वे इस साल ब्याज दर में कटौती की आक्रामक गति बनाए रखेंगे.
10:38 AM IST