सस्ता हो गया सोने का भाव! रिकॉर्ड हाई से ₹4500 गिरा रेट, अब आगे क्या है अनुमान?
भारतीय और ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी के भाव गिर गए हैं. सोने का भाव तो रिकॉर्ड हाई से करीब 4500 रुपए तक फिसल गए हैं.
सोने और चांदी के खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. दोनो के भाव में आज 23 अप्रैल को तेज गिरावट आई है. भारतीय और ग्लोबल मार्केट में सोने और चांदी के भाव गिर गए हैं. सोने का भाव तो रिकॉर्ड हाई से करीब 4500 रुपए तक फिसल गए हैं. चांदी भी 7000 रुपए तक गिर गई है.
सस्ता हो गया सोने का भाव
घरेलू वायदा में सोना-चांदी का आज भाव 700-800 गिरकर खुले. MCX पर सोना 657 रुपए फिसलकर 70540 रुपए प्रति 10 ग्राम के पास ट्रेड कर रहा है. चांदी भी करीब 700 रुपए गिरकर 79858 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है.
रिकॉर्ड स्तर से सोना करीब 4,500 रुपए फिसल गया है. जबकि सोने ने इसी महीने 73,958 रुपए का ऑल टाइम हाई छुआ था. इसी तरह चांदी भी 86,126 रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड हाई लेवल से 7000 रुपए तक फिसल गई है.
ग्लोबल मार्केट में सोना टूटा
ग्लोबल मार्केट में सोने का भाव गिर गया है. कॉमैक्स पर सोने का भाव 2320 डॉलर प्रति ऑन्स पर ट्रेड कर रहे. सोना एक दिन में 85 डॉलर लुढ़का है. बता दें कि रिकॉर्ड ऊंचाई से सोने का रेट 120 डॉलर गिर गया है.
क्यों गिर रहे सोने-चांदी का भाव?
बुलियन मार्केट के लिए बड़ा ट्रिगर जियो पॉलिटिकल टेंशन है, जोकि कम हो रहा है. सुरक्षित निवेश की खरीदारी थमने का भी दबाव है. सोने के भाव पर डॉलर इंडेक्स और अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में मजबूती का भी असर है. बता दें कि 106 के पास डॉलर इंडेक्स 6 महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है. US में ब्याज दरें घटने में देरी का दोहरा असर है. इसके अलावा लगातार 4 हफ्ते तेजी के बाद सोने में मुनाफावसूली देखने को मिल रही है.
सोने-चांदी पर ब्रोकरेज आउटलुक
Emirates NBD ने कहा कि मौजूदा स्तर से सोना-चांदी 2% और गिरने की संभावना है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म Nirmal Bang ने सोने पर 69,000 रुपए प्रति 10 ग्राम का टारगेट दिया. चांदी पर 77,000 रुपए प्रति किलोग्राम का टारगेट दिया है. वहीं, Motilal Oswal ने कॉमैक्स पर सोने के 2240 डॉलर प्रति ऑन्स का टारगेट दिया है. चांदी पर 26.40 डॉलर प्रति ऑन्स का टारगेट दिया है.