सोना खरीदने का सोच रहे हैं? पहले जान लीजिए बाजार में कहां पहुंच गए हैं भाव
Gold Price: अगर आप अभी सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको 10 ग्राम पर 72,100 के ऊपर के भाव पर सोना मिलेगा. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के भाव 72,100 रुपये के ऊपर चल रहे हैं. वहीं, MCX यानी भारतीय वायदा बाजार में सोने-चांदी दोनों में सुस्ती दिखाई दे रही है.
Gold Price: कमोडिटी बाजार में यूं तो सोने-चांदी के दामों में सुस्ती दिखाई दे रही है, लेकिन सर्राफा बाजार में फिर से दाम उछलते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में अगर आप अभी सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको 10 ग्राम पर 72,100 के ऊपर के भाव पर सोना मिलेगा. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के भाव 72,100 रुपये के ऊपर चल रहे हैं. वहीं, MCX यानी भारतीय वायदा बाजार में सोने-चांदी दोनों में सुस्ती दिखाई दे रही है. MCX पर गोल्ड फ्यूचर 88 रुपये गिरकर 70,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास ट्रेड कर रहा था. कल इसकी क्लोजिंग 70,738 रुपये पर हुई थी. वहीं, चांदी 463 रुपये गिरकर 81,161 रुपये प्रति किलोग्राम पर था. कल मेटल 81,624 रुपये पर बंद हुआ था.
दिल्ली में क्या चल रहा है सोने का भाव?
मजबूत वैश्विक रुख के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 200 रुपये की बढ़त के साथ 72,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा. अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार इससे पिछले कारोबारी सत्र में शनिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना गिरावट दर्शाता 72,150 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत भी 1,000 रुपये के उछाल के साथ 83,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची. पिछले सत्र में चांदी 82,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कारोबारी सत्र में 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये मजबूत होकर 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा जो शनिवार को 71,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. व्यापारियों ने सोने की कीमतों में तेजी का श्रेय स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की बढ़ी हुई मांग तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख को दिया.
विदेशी बाजारों में 2500 डॉलर का लेवल?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
सोमवार को विदेशी बाजारों में सोना सोना 50 डॉलर की छलांग लगाकर 2500 डॉलर के पास तो चांदी ढाई परसेंट चढ़कर 28 डॉलर के ऊपर पहुंची थी. इस दौरान घरेलू वायदा बाजार में सोना 900 रुपए तो चांदी 1100 रुपए उछली थी, हालांकि इसके बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रॉफिटबुकिंग आई और यूएस स्पॉट गोल्ड 0.4% गिरकर $2,462.19 पर पहुंच गया.
10:38 AM IST