सोना फिर से होने लगा महंगा? Gold-Silver Price में आई धड़ाधड़ तेजी, चेक कर लें 6 मई के रेट
Gold Price Today: आज सोने-चांदी के दामों अच्छी उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. सोना जहां 300 से ज्यादा अंकों की उछाल लेकर खुला वहीं चांदी भी 800 से ज्यादा अंकों की बढ़त लेकर खुली.
Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के बावजूद घरेलू बाजार में सोने-चांदी के दामों में तेजी दर्ज हो रही है. भारतीय वायदा बाजार में आज सोमवार (6 मई) को सोने-चांदी के दामों अच्छी उछाल के साथ कारोबार की शुरुआत हुई. सोना जहां 300 से ज्यादा अंकों की उछाल लेकर खुला वहीं चांदी भी 800 से ज्यादा अंकों की बढ़त लेकर खुली.
सोने-चांदी के आज के दाम
सुबह 10:45 के आसपास MCX पर गोल्ड 368 अंक (0.52%) चढ़कर 71,036 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. ये पिछले कारोबारी सत्र में 70,668 रुपये पर बंद हुआ था. इस दौरान चांदी तो 1,070 अंकों (1.32%) की तेजी दर्ज कर रही थी. इसकी कीमत 82,113 रुपये प्रति किलोग्राम पर दर्ज हुई.
ग्लोबल बाजारों से क्या हैं संकेत?
ग्लोबल बाजारों में सोने में गिरावट दर्ज हो रही थी. यूएस में स्पॉट गोल्ड 0.05% तक गिरकर $2,302.09 प्रति औंस पर था. दो हफ्तों में यहां 1.8% तक की गिरावट आ चुकी है. फ्यूचर गोल्ड भी गिरावट पर था. दरअसल. अमेरिका में अनुमान से कम जॉब डेटा आने के बाद ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें बढ़ गई हैं, जिससे निवेशकों की धारणा में सुधार आया है और वो ज्यादा जोखिम वाले बाजार में लौट रहे हैं.
सर्राफा बाजार में आई थी गिरावट
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
अगर शुक्रवार के सर्राफा बाजार के भाव देखें तो उस दिन राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के अनुसार सोना 350 रुपये की गिरावट के साथ 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत 83,500 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रही.
10:57 AM IST