दिवाली से पहले महंगा हुआ सोना, इस हफ्ते ₹1300 उछला; जानें 10 ग्राम Gold के लिए कितना देना होगा
दिवाली से पहले सोने की कीमत में जबरदस्त तेजी है. यह 3 महीने के हाई पर पहुंच गया. इस हफ्ते सोना 1300 रुपए से ज्यादा महंगा हुआ. जानें 10 ग्राम गोल्ड के लिए अब कितना देना होगा.
Gold Price:ग्लोबल पॉलिटिकल क्राइसिस के कारण दुनियाभर के बाजार दबाव में हैं. फेडरल रिजर्व की तरफ से भी कहा गया कि लंबे समय तक मॉनिटरी पॉलिसी टाइट रहेगा, जरूरत पड़ने पर इंटरेस्ट रेट में बढ़ोतरी भी की जा सकती है. इन तमाम कारणों से गोल्ड की कीमत में तेजी देखी जा रही है. लगातार तीसरे हफ्ते सोना उछाल के साथ बंद हुआ. बीते हफ्ते MCX पर सोना 1328 रुपए (2.20%) महंगा हुआ और 60725 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. यह तीन महीने के हाई पर है. चांदी में 2.17 फीसदी यानी 1622 रुपए की तेजी आई और यह 72915 रुपए प्रति प्रति किलोग्राम पर बंद हुई.
क्रूड का भाव 93 डॉलर पर पहुंचा
HDFC सिक्योरिटीज के ऐनालिस्ट अनुज गुप्ता ने कहा कि इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड 1983 डॉलर प्रति आउंस और चांदी 23.35 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर बंद हुई. इजरायल युद्ध के कारण कमोडिटी को सपोर्ट मिल रहा है. सोना-चांदी की मांग में उछाल आ रहा है. क्रूड का भाव भी 93 डॉलर पर पहुंच गया है और बीते हफ्ते इसमें 1.7 फीसदी की तेजी रही.
MCX पर गोल्ड के लिए सपोर्ट और रेसिसटेंस कहा हैं
एक्सपर्ट ने कहा कि सोना-चांदी की कीमत में अभी तेजी जारी रहेगी. MCX पर सोने के लिए 60000/59000 रुपए पर सपोर्ट रहेगा. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड के लिए 1960/1935 डॉलर पर सपोर्ट रहेगा. तेजी की स्थिति में घरेलू बाजार में सोना के लिए 61500/62200 रुपए के स्तर पर अवरोध है. इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड के लिए 2010/2035 डॉलर पर अवरोध बना रहेगा. MCX पर चांदी के लिए 71000 रुपए पर इमीडिएट और 68000 रुपए प्रति दस ग्राम पर शॉर्ट टर्म के लिए सपोर्ट रहेगा.
ग्लोबल क्राइसिस के कारण सोना-चांदी में तेजी का ट्रेंड
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मोतीलाल ओसवाल ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि क्राइसिस और इंफ्लेशन बढ़ने पर गोल्ड की मांग बढ़ जाती है. सोना-चांदी में वर्तमान तेजी इसी का उदाहरण है. दुनियाभर के सेंट्रल बैंक्स गोल्ड रिजर्व को बढ़ा रहे हैं. वैसे गोल्ड का भाव डॉलर इंडेक्स और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड के साथ इन्वर्स रिलेशन में होता है. जब डॉलर और यील्ड मजबूत होती है तो सोना-चांदी के भाव में गिरावट आती है. हालांकि, पैनिक सिचुएशन में दोनों असेट क्लास में खरीदारी का इंटरेस्ट देखा जाता है, नतीजन भाव में तेजी आती है. अभी सोना-चांदी में तेजी रहेगी.
दिल्ली में सोना-चांदी का भाव क्या है?
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बीते हफ्ते 61650 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ. शुक्रवार को इसकी कीमत में 750 रुपए की तेजी दर्ज की गई. चांदी का भाव बीते हफ्ते 74700 रुपए प्रति किलोग्राम रहा. शुक्रवार को इसकी कीमत में 500 रुपए की तेजी दर्ज की गई.
IBJA पर 24 कैरेट गोल्ड का भाव
IBJA यानी इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 24 कैरेट का भाव बीते हफ्ते 6069 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट गोल्ड का भावन 5924 रुपए, 20 कैरेट का भाव 5402 रुपए, 18 कैरेट का भाव 4916 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3915 रुपए प्रति ग्राम रहा. इसमें 3 फीसदी का GST और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:46 AM IST