Diwali के पहले सोने ने दिया बड़ा झटका, 80,000 के ऊपर पहुंचा भाव, लाख रुपये के करीब चांदी के दाम
Gold Price Today: सर्राफा बाजार ही नहीं, वायदा बाजार में भी सोना-चांदी चढ़ गए हैं. दिल्ली के सर्राफा बाजार में दीवाली की मांग से चांदी 5,000 रुपये के उछाल से सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई है और सोने का भी नया रिकॉर्ड बना है.
Gold Price Today: कमोडिटी बाजार में रिकॉर्ड हाई वाला एक्शन जारी है. सोने-चांदी दोनों रिकॉर्ड हाई पर चल रहे हैं, वो भी बड़ी बढ़त के साथ. सर्राफा बाजार ही नहीं, वायदा बाजार में भी सोना-चांदी चढ़ गए हैं. दिल्ली के सर्राफा बाजार में दीवाली की मांग से चांदी 5,000 रुपये के उछाल से सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई है और सोने का भी नया रिकॉर्ड बना है.
वायदा बाजार (MCX) में सोने के दामों में 359 रुपये की तेजी दर्ज हुई और ये 78,398 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास दर्ज हुआ. कल ये 78,039 रुपये पर बंद हुआ था. चांदी इस दौरान 732 रुपये के करीब तेजी के साथ 98,180 रुपये के भाव पर चल रही थी. ये कल की क्लोजिंग 97,448 के मुकाबले 0.75% ऊपर चल रहा था.
सर्राफा बाजार में ताबड़तोड़ तेजी
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना 750 रुपये की तेजी के साथ 80,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था. वहीं चांदी की कीमत 5,000 रुपये के जबर्दस्त उछाल के साथ सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई थी. कारोबारियों के अनुसार, पश्चिम एशिया में बढ़ते संघर्ष के बीच पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (पीबीओसी) द्वारा ब्याज दर में कटौती से सोने में तेजी आई, क्योंकि निवेशक सुरक्षित निवेश परिसंपत्तियों की ओर रुख कर रहे हैं.
क्यों चढ़ गई चांदी?
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
चांदी की कीमतों में लगातार चौथे दिन बढ़त जारी रही और यह 5,000 रुपये के उछाल के साथ 99,500 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. शुक्रवार को चांदी की कीमत 94,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थीं. जिंस बाजार के विशेषज्ञों के अनुसार, चांदी बाजार में जारी तेजी का मुख्य कारण औद्योगिक मांग और सोने में आई तेजी है. चांदी की तेजी मजबूत दिख रही है. उन्होंने कहा कि निवेशक गिरावट को खरीदारी के अवसर के रूप में देखते रहेंगे, जिससे आने वाले सत्रों में चांदी को अच्छा समर्थन मिलेगा.
सोने के क्यों चढ़े भाव?
इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 750 रुपये चढ़कर 80,250 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना शुक्रवार को 79,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, जबकि 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 79,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सर्राफा कारोबारियों ने सोने की कीमतों में उछाल की वजह त्योहारी और शादी-विवाह के मौसम में बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की खरीदारी में आई तेजी को बताया. इसके अलावा, विदेशी बाजारों में सकारात्मक रुख के साथ-साथ शेयर बाजारों में गिरावट ने सोने की सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में मांग को बढ़ा दिया.
जुलाई में सरकार द्वारा सोने और अन्य धातुओं पर मूल सीमा शुल्क में कटौती के बाद स्थानीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में सात प्रतिशत की तेज गिरावट आई थी, हालांकि, जारी त्योहारों के मद्देनजर भारतीय उपभोक्ताओं की मांग बढ़ने से सर्राफा की कीमतों में उछाल आया.
10:43 AM IST