Best Midcap Stocks: अनिल सिंघवी के साथ 6 मिडकैप स्टॉक्स में करें खरीदारी! मिलेगा हाई रिटर्न, ऐसे बनाएं स्ट्रैटेजी
Best Midcap Stocks: मार्केट एक्सपर्ट ने GMDC, Hindustan Zinc, EID Parry, GMDC, Cyient Ltd और Dwarikesh Sugar में खरीदारी की राय दी है.
Midcap Stocks: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (7 मार्च) को शेयर बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. शेयर बाजार आज सुबह जोरदार गिरावट के साथ खुले. हालांकि बीच में शेयर बाजार में हल्की रिकवरी देखने को मिली थी लेकिन फिर से बाजार में गिरावट तेज हो गई है. मार्केट की इस सुस्ती में भी खरीदारी के कई मौके मिल जाते हैं. अगर आप भी शेयर बाजार में खरीदारी के मौके ढूंढ रहे हैं और अच्छे और दमदार शेयरों की तलाश कर रहे हैं तो एक्सपर्ट की राय पर खरीदारी कर सकते हैं. शेयर बाजार की बात करें तो यहां मिडकैप सेगमेंट में भी 700 से ज्यादा अंकों की तेज गिरावट देखने को मिल रही है. हालांकि इस गिरावट में भी मार्केट के 2 एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर (Midcap Sector) से 6 दमदार स्टॉक्स को चुना है और वहां खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट ने GMDC, Hindustan Zinc, EID Parry, GMDC, Cyient Ltd और Dwarikesh Sugar में खरीदारी की राय दी है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया और विजय चोपड़ा ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
राजेश पालविया की पसंद
लॉन्ग टर्म - Dwarikesh Sugar
लॉन्ग टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया ने खरीदारी के लिए Dwarikesh Sugar को चुना है. एक्सपर्ट ने कहा कि आने वाले दिनों में शुगर सेक्टर में अच्छा परफॉर्मेंस देखने को मिल सकता है. खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 140-150 रुपए के 2 टारगेट्स दिए हैं. 75 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी गई है.
पोजिशनल - Cyient Ltd
पोजिशनल टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने Cyient Ltd को चुना है. यहां खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने 970-1000 रुपए के दो दमदार टारगेट दिए हैं और 840 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. 3-6 महीने के लिए पैसा लगा सकते हैं.
शॉर्ट टर्म - GMDC
शॉर्ट टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट राजेश पालविया ने GMDC को चुना है. यहां खरीदारी के लिए यहां मार्केट एक्सपर्ट ने 175-180 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं. यहां 152 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
विजय चोपड़ा की पसंद
लॉन्ग टर्म - EID Parry
लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगाने के लिए मार्केट एक्सपर्ट विजय चोपड़ा ने EID Parry को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि क्रूड में तेजी का असर इन शेयरों में मिल सकता है. यहां खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने 470-480 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं.
पोजिशनल - Hindustan Zinc
पोजिशनल टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने Hindustan Zinc को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने 360 रुपए का टारगेट दिया है. इस कंपनी की डिविडेंड यील्ड बहुत अच्छा है.
शॉर्ट टर्म - GMDC
शॉर्ट टर्म के लिए एक्सपर्ट ने GMDC को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने 180 रुपए का लक्ष्य लगाने की सलाह दी है. यहां शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाया जा सकता है.