Suven Pharma Dividend: ग्लोबल फार्मा इंडस्ट्री को कैटर करने वाली सुवेन फार्मा कंपनी के निवेशकों के लिए डबल खुशखबरी है. इस कंपनी के शेयर में जिन भी निवेशकों ने पैसा लगाया है, उन्हें कंपनी दो तरह का डिविडेंड (Special and Interim Dividend) देने वाली है. कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को जानकारी दी है कि कंपनी अपने निवेशकों के लिए 2 तरह के डिविडेंड का ऐलान करने जा रही है. इसमें 5 रुपए प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड और 1 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. यानी कि जिन निवेशकों ने इस कंपनी के शेयर में पैसा लगाया है, उन्हें कुल मिलाकर 6 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड का फायदा (Dividend Benefit) मिलेगा. 

BSE को दी जानकारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुवेन फार्मा (Suven Pharma) ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को ये जानकारी दी है. बीएसई को फाइल किए गए दस्तावेज के मुताबिक, कंपनी के बोर्ड ने 1 रुपए प्रति इक्विटी शेयर (100 फीसदी फेस वैल्यू) और 5 रुपए प्रति इक्विटी शेयर के स्पेशल डिविडेंड (500% फेस वैल्यू) देने का ऐलान किया है. 

सुवेन फार्मा के निवेशकों को इस तरह फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए 6 रुपए प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड मिलेगा. इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने 12 सितंबर 2022 को रिकॉर्ड डेट तय करने का ऐलान किया है. कंपनी ने बयान में बताया कि निवेशकों को ये डिविडेंड 20 सितंबर और उसके बाद से मिलना शुरू हो जाएगा. 

कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे

बता दें कि हाल ही में कंपनी ने जून 2022 तिमाही के नतीजे पेश किए थे. 2022 की जून तिमाही में कंपनी की नेट सेल्स में 28.43 फीसदी का इजाफा हुआ था और जून 2022 की नेट सेल 338.80 करोड़ रुपए रही. वहीं जून 2022 में तिमाही नेट प्रॉफिट 107.54 करोड़ रुपए रहा, जो कि जून तिमाही के मुकाबले 2.34 फीसदी की तेजी थी. 

इसके अलावा कंपनी का EBITDA जून तिमाही में 161.91 करोड़ रुपए रहा और इसमें 34.49 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इसके अलावा कंपनी का अर्निंग पर शेयर (EPS) जून 2022 में 4.22 रुपए रहा, जो कि जून 2021 में 4.13 रुपए था.