Stock Market Updates: हफ्ते के पहले दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. आज सुबह निफ्टी 100 अंकों से अधिक तेजी के साथ खुला लेकिन पूरे दिन यह दबाव में रहा. आखिरकार यह 73 अंक टूटकर 24781 और सेंसेक्स 74 अंक टूटकर 81151 अंकों पर बंद हुआ. सेंसेक्स के टॉप-30 में 22 शेयर लाल निशान में बंद हुए. कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व और इंडसइंड बैंक सेंसेक्स के टॉप लूजर्स रहे और इनमें 4.7% तक की गिरावट दर्ज की गई. Q2 रिजल्ट के बाद HDFC Bank में जोश हाई दिखा. यह टॉप गेनर रहा और 2.6% की तेजी के साथ 1725 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. एशियन पेंट्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा में भी तेजी दर्ज की गई.

HDFC Bank में जबरदस्त तेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीकेंड में अच्छे रिजल्ट के दम पर HDFC Bank 3-4 फीसदी की जोरदार तेजी है. टेक महिंद्रा में भी जबरदस्त एक्शन देखा जा रहा है. इस समय टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, SBI लाइफ, एक्सिस बैंक और विप्रो निफ्टी के टॉप गेनर्स हैं. वहीं, टाटा कंज्यूमर कमजोर रिजल्ट के बाद करीब 7 फीसदी टूट गया और यह टॉप लूजर्स है. इसके अलावा कोटक महिंद्रा बैंक में 3%, भारती एयरटेल में डेढ़ फीसदी की गिरावट है. ये निफ्टी के टॉप लूजर्स हैं.

 

Global Market Updates: ग्लोबल मार्केट से भारतीय बाजार को भरपूर सहयोग मिल रहा है. अमेरिकी बाजार अपने रिकॉर्ड स्तर पर है. क्रूड ऑयल 74 डॉलर प्रति बैरल के नीचे पहुंच गया है. SGX Nifty में 50 अंकों की तेजी है और यह बाजार में तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. शुक्रवार को निफ्टी 114 अंकों की तेजी के साथ 24863 के स्तर पर बंद हुआ. वैसे भारतीय बाजार का ट्रेंड और सेट-अप इस समय थोड़ा कमजोर है. पिछले हफ्ते निफ्टी आधा  फीसदी टूट गया था. मिडकैप्स में 1 फीसदी और स्मॉलकैप में 0.2% की गिरावट दर्ज की गई.

HDFC Q2 Results

वीकेंड में प्राइवेट सेक्टर के HDFC बैंक का एकल आधार पर मुनाफा चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए पांच प्रतिशत बढ़ा है. बैंक ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कुल आमदनी सितंबर तिमाही में बढ़ी है. इसके अलावा शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 10 प्रतिशत बढ़ी है. वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में एचडीएफसी के शुद्ध एनपीए में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. शुक्रवार को कारोबारी सत्र में एचडीएफसी बैंक का शेयर तेजी के साथ बंद हुआ है. 

खबरों वाले शेयर

खबरों के दम पर आज HDFC Bank, Kotak Bank, Tech Mahindra, Tata Consumer Products जैसे शेयरों पर नजर बनाकर रखनी है. कोटक महिंद्र बैंक का रिजल्ट कमजोर आया है. डिपॉजिट और एडवांस ग्रोथ भी पिछली कई तिमाहियों में सबसे कम रहा है. एचडीएफसी बैंक का रिजल्ट स्थिर रहा है. इसके अलावा रिजल्ट से पहले अल्ट्राटेक सीमेंट और मन्नापुरम बैंक जैसे स्टॉक्स पर नजर रखें.