सोने की तरह खरा है ये शेयर, हर साल मिलेगा 20 फीसदी रिटर्न
भारत के किसी भी मेडिकल स्टोर या किराने की दुकान पर चले जाएं, वहां आपको जिलेट का सामान देखने को जरूर मिल जाएगा. जिलेट का स्टॉक केवल भारत और पाकिस्तान में ही लिस्टिड है.
जिलेट इंडिया की ब्रांड वेल्यू बहुत ही मजबूत है. जिलेट के सामान को बेचा नहीं जाता, बल्कि लोग खुद आकर खरीदते हैं.
जिलेट इंडिया की ब्रांड वेल्यू बहुत ही मजबूत है. जिलेट के सामान को बेचा नहीं जाता, बल्कि लोग खुद आकर खरीदते हैं.
एफएमसीजी सेक्टर की मजबूत कंपनी है जिलेट इंडिया (Gillette India). जिलेट इंडिया का शेविंग प्रोडक्ट्स (having Products) और ओरल केयर का कारोबार (oral care business) है. इस कंपनी का 200 से ज्यादा देशों में कारोबार फैला हुआ है. जिलेट इंडिया के प्रोमोटर प्रोक्टर एंड गैंबल (Procter & Gamble) हैं और इनकी हिस्सेदारी 40 फीसदी की है.
जिलेट इंडिया का भारत में किसी और कंपनी से कोई मुकाबला नहीं है. अपने फील्ड की यह इकलौती कंपनी है, जिसके पास इतना बड़ा डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क हो या इतनी बड़ी प्रोडक्ट्स रेंज हो. भारत के किसी भी मेडिकल स्टोर या किराने की दुकान पर चले जाएं, वहां आपको जिलेट का सामान देखने को जरूर मिल जाएगा.
जिलेट का 200 से अधिक देशों में कारोबार है, लेकिन इसका स्टॉक केवल भारत और पाकिस्तान के स्टॉक एक्सचेंज में ही लिस्टिड है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लगातार बढ़ रहा है मुनाफा
जिलेट इंडिया ने वित्त वर्ष 2020 में मुनाफा 32 फीसदी तक बढ़कर 336 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जारी किया है. 5 साल में कंपनी का मुनाफा 38 फीसदी CAGR) की दर से बढ़ चुका है. 3 साल में कंपनी का स्टॉक 17 फीसदी कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) की दर से बढ़ रहा है.
हर किसी का पसंदीदा ब्रांड जिलेट, क्यों है सोने जैसा खरा? जानिए अनिल सिंघवी से... #MazbootMNCshare #Gillette @AnilSinghvi_ @AshishZBiz @kiran_jadhav_ @kunalsaraogi pic.twitter.com/2qAkGgCOT8
— Zee Business (@ZeeBusiness) December 6, 2019
जिलेट का मुनाफा लगातार बढ़ रहा है. साल 2016 में जिलेट इंडिया (Gillette India) ने 18 फीसदी का मुनाफा हासिल किया था. साल 2017 में बढ़कर यह 19 फीसदी हो गया. साल 2018 में कंपनी को 21 फीसदी का फायदा हुआ तो 2019 में यब बढ़कर 23 फीसदी पर जा पहुंचा.
अनिल सिंघवी की राय
जी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के मुताबिक, जिलेट इंडिया की ब्रांड वेल्यू बहुत ही मजबूत है. जिलेट के सामान को बेचा नहीं जाता, बल्कि लोग खुद आकर खरीदते हैं. कंपनी के कारोबार में जबरदस्त ग्रोथ है. पहले इस कंपनी का नाम इंडियन शेविंग प्रोडक्ट्स (Indian Shaving Products) था.
क्या कहते हैं मार्केट एक्सपर्ट
मार्केट एक्सपर्ट कहते हैं कि जिलेट के स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में जरूर रखना चाहिए. इसे बेचने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह हर साल कंपाउंड रिटर्न जरूर देता है. यह स्टॉक निवेशकों का सालाना 20 फीसदी तक का रिटर्न देता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
जिलेट इंडिया का शेयर (Gillette India Stock Price) इस समय 6942 रुपये का आसपास ट्रेड कर रहा है. अक्टूबर के आखिर में यह स्टॉक 8093 रुपये पर था, जो कि करीब 1000 रुपये टूट चुका है. इसलिए इसे इस स्तर पर खरीदकर चलना चाहिए.
Gillette के कारोबार पर एक नजर
जिलेट के पास समाज के हर वर्ग के लिए प्रोडक्ट्स हैं.
कंपनी के उत्पादों पर मंदी का कोई असर नहीं पड़ता है.
जिलेट इंडिया के पास किसी तरह का कोई भी कर्ज नहीं है.
रेजर सेगमेंट में कंपनी का 40 फीसदी से ज्यादा मार्केट शेयर है.
भारत में रेजर कारोबार 22 फीसदी की दर से लगातार बढ़ रहा है.
यह कंपनी 20 रुपये से लेकर 13,000 रुपये तक का रेजर बनाती है.
जिलेट इंडिया की मातृ कंपनी जिलेट इंटरनेशनल की माली हालत भी काफी मजबूत है.
कंपनी का 3 लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार है. ब्रांड वेल्यू 60,000 करोड़ रुपये से अधिक की है.
01:43 PM IST