GILLETTE इंडिया का शानदार प्रदर्शन, मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़ा
एफएमसीजी (FMCG) कंपनी जिलेट इंडिया का मार्च में समाप्त तिमाही में कर चुकाने के बाद का मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़कर 87.76 करोड़ रुपये हो गया है.
कंपनी ने जनवरी-मार्च 2018 की अवधि में 71.32 करोड़ रुपये का कर बाद मुनाफा (PAT) अर्जित किया था. (PTI)
कंपनी ने जनवरी-मार्च 2018 की अवधि में 71.32 करोड़ रुपये का कर बाद मुनाफा (PAT) अर्जित किया था. (PTI)
एफएमसीजी (FMCG) कंपनी जिलेट इंडिया का मार्च में समाप्त तिमाही में कर चुकाने के बाद का मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़कर 87.76 करोड़ रुपये हो गया है. इसकी अहम वजह कंपनी की उत्पादकता और लागत दक्षता बढ़ना है. जिलेट इंडिया ने बताया कि कंपनी जुलाई से जून तक चलने वाले वित्तवर्ष को मानती है. कंपनी ने जनवरी-मार्च 2018 की अवधि में 71.32 करोड़ रुपये का कर बाद मुनाफा (PAT) अर्जित किया था.
नवीनतम तिमाही के दौरान कुल आय 3.58 प्रतिशत बढ़कर 468.84 करोड़ रुपये हो गई जो कि एक साल पहले की अवधि में 452.60 करोड़ रुपये थी. नवीनतम मार्च तिमाही में कुल खर्च 3.78 प्रतिशत घटकर 332.68 करोड़ रुपये रहा जो इससे पहले 345.76 करोड़ रुपये था.
कंपनी ने कहा कि पीएटी में वृद्धि उत्पादकता बढ़ने, लागत दक्षता बढ़ने और तिमाही के दौरान विज्ञापन खर्च में कमी लाने से संभव हुई. जिलेट इंडिया के प्रबंध निदेशक मधुसूदन गोपालन ने कहा कि हमने इस साल लगातार तीसरी तिमाही में वृद्धि की है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि इसका कारण उत्पाद श्रेणियों का विकास करना तथा कार्यक्रमों को अमलीजामा पहनाने में उत्कृष्टता का होना है. ग्रूमिंग सेगमेंट से कंपनी को 380.54 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है. ओरल केयर का योगदान 84.97 करोड़ रुपये का था.
एजेंसी इनपुट के साथ
05:31 PM IST