GILLETTE इंडिया का शानदार प्रदर्शन, मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़ा
एफएमसीजी (FMCG) कंपनी जिलेट इंडिया का मार्च में समाप्त तिमाही में कर चुकाने के बाद का मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़कर 87.76 करोड़ रुपये हो गया है.
कंपनी ने जनवरी-मार्च 2018 की अवधि में 71.32 करोड़ रुपये का कर बाद मुनाफा (PAT) अर्जित किया था. (PTI)
कंपनी ने जनवरी-मार्च 2018 की अवधि में 71.32 करोड़ रुपये का कर बाद मुनाफा (PAT) अर्जित किया था. (PTI)
एफएमसीजी (FMCG) कंपनी जिलेट इंडिया का मार्च में समाप्त तिमाही में कर चुकाने के बाद का मुनाफा 23 प्रतिशत बढ़कर 87.76 करोड़ रुपये हो गया है. इसकी अहम वजह कंपनी की उत्पादकता और लागत दक्षता बढ़ना है. जिलेट इंडिया ने बताया कि कंपनी जुलाई से जून तक चलने वाले वित्तवर्ष को मानती है. कंपनी ने जनवरी-मार्च 2018 की अवधि में 71.32 करोड़ रुपये का कर बाद मुनाफा (PAT) अर्जित किया था.
नवीनतम तिमाही के दौरान कुल आय 3.58 प्रतिशत बढ़कर 468.84 करोड़ रुपये हो गई जो कि एक साल पहले की अवधि में 452.60 करोड़ रुपये थी. नवीनतम मार्च तिमाही में कुल खर्च 3.78 प्रतिशत घटकर 332.68 करोड़ रुपये रहा जो इससे पहले 345.76 करोड़ रुपये था.
कंपनी ने कहा कि पीएटी में वृद्धि उत्पादकता बढ़ने, लागत दक्षता बढ़ने और तिमाही के दौरान विज्ञापन खर्च में कमी लाने से संभव हुई. जिलेट इंडिया के प्रबंध निदेशक मधुसूदन गोपालन ने कहा कि हमने इस साल लगातार तीसरी तिमाही में वृद्धि की है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
उन्होंने कहा कि इसका कारण उत्पाद श्रेणियों का विकास करना तथा कार्यक्रमों को अमलीजामा पहनाने में उत्कृष्टता का होना है. ग्रूमिंग सेगमेंट से कंपनी को 380.54 करोड़ रुपये का राजस्व मिला है. ओरल केयर का योगदान 84.97 करोड़ रुपये का था.
एजेंसी इनपुट के साथ
05:31 PM IST