850% तक डिविडेंड दे रही ये 2 Small Cap कंपनियां, Q3 Results के साथ ऐलान; नोट कर लें रिकॉर्ड डेट
Dividend Stocks: मंगलवार (30 जनवरी) को शांति गीयर्स लिमिटेड (Shanthi Gears) और जिलेट इंडिया (Gillette India) ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए. साथ ही शेयरधारकों के लिए 850 फीसदी तक डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
Dividend Stocks
Dividend Stocks
Dividend Stocks: कंपनियों के तीसरी तिमाही (Q3FY24) के नतीजे आ रहे हैं. रिजल्ट्स के साथ-साथ कंपनियां अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. मंगलवार (30 जनवरी) को शांति गीयर्स लिमिटेड (Shanthi Gears) और जिलेट इंडिया (Gillette India) ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए. साथ ही शेयरधारकों के लिए 850 फीसदी तक डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इन स्टॉक्स में निवेशकों को बीते एक साल में 50 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न मिल चुका है.
Shanthi Gears: ₹3 डिविडेंड का ऐलान
इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स बनाने वाली स्मॉलकैप कंपनी शांति गीयर्स ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 3 रुपये प्रति शेयर अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. स्टॉक की फेस वैल्यू 1 रुपये प्रति शेयर है. इस तरह निवेशकों को 300 फीसदी प्रति शेयर डिविडेंड से इनकम होगी. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 9 फरवरी 2024 तय की गई है. वहीं डिविडेंड का भुगतान 23 फरवरी 2024 या इससे पहले किया जाएगा.
Shanthi Gears: कैसे रहे Q3 नतीजे
शांति गीयर्स ने तीसरी तिमाही (Q3FY24) के दौरान नेट मुनाफा 17.43 करोड़ रुपये रह गया. जो पिछले साल की इसी तिमाही में 17.54 करोड़ रुपये था. दिंसबर 2023 तिमाही के दौरान कंपनी की आय 115 करोड़ रुपये रही. यह पिछले साल तीसरी तिमाही में 126 करोड़ थी. कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 23 करोड़ रुपये पर बरकरार रहा. EBITDA मार्जिन 20% से घटकर 19% (YoY) पर आ गया. बीते एक साल में यह शेयर 54 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
Gillette India: ₹85 डिविडेंड का ऐलान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स बनाने वाली जिलेट इंडिया ने वित्त वर्ष 2024 के लिए 85 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. इसमें अंतरिम डिविडेंड में 40 रुपये का स्पेशल डिविडेंड शामिल है. स्टॉक की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है. इस तरह निवेशकों को 850 फीसदी प्रति शेयर डिविडेंड से इनकम होगी. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 8 फरवरी 2024 तय की गई है.
Gillette India: कैसे रहे Q3 नतीजे
जिलेट इंडिया ने ने तीसरी तिमाही (Q3FY24) के दौरान नेट मुनाफा 104 करोड़ रुपये रह गया. जो पिछले साल की इसी तिमाही में 75 करोड़ रुपये था. दिंसबर 2023 तिमाही के दौरान कंपनी की आय 639 करोड़ रुपये रही. यह पिछले साल तीसरी तिमाही में 619 करोड़ थी. कंपनी का कामकाजी मुनाफा (EBITDA) 156 करोड़ रुपये से बढ़कर 126 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA 20.4% से बढ़कर 24.4% (YoY) हो गया. बीते 1 साल में यह शेयर 35 फीसदी उछल चुका है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
04:34 PM IST