बॉन्ड यील्ड में तेजी ने FPI का बिगाड़ा मूड, 15 में 11 कारोबारी सत्र में की बिकवाली; इस महीने 10164 करोड़ निकाले
10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में उछाल ने FPI का मूड बिगाड़ दिया है. छह महीने तक लगातार खरीदारी करने के बाद विदेशी निवेशकों ने सितंबर में बिकवाली की. इस महीने अब तक नेट आधार पर 10164 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं.
छह महीने तक लगातार खरीदारी करने के बाद भारतीय बाजार के प्रति विदेशी निवेशकों का रुख निगेटिव हो गया है. सितंबर के महीने में अब तक FPI यानी फॉरन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स ने भारतीय बाजार से 10164 करोड़ रुपए की निकासी की है. इससे पहले एफपीआई मार्च से अगस्त तक लगातार छह माह भारतीय शेयरों में शुद्ध लिवाल रहे थे. इस दौरान उन्होंने 1.74 लाख करोड़ रुपए के शेयर खरीदे थे.
बॉन्ड यील्ड में तेजी का असर
जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘चूंकि मूल्यांकन अब भी ऊंचा है और अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल (10 साल के लिए 4.49 फीसदी) आकर्षक बना हुआ है, ऐसे में एफपीआई बिकवाल बने हुए हैं.’’
15 में 11 कारोबारी सत्रों में की बिकवाली
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक इस महीने अबतक 15 कारोबारी दिवस में से 11 में शुद्ध बिकवाल रहे हैं और उन्होंने शेयरों से शुद्ध रूप से 10,164 करोड़ रुपए निकाले हैं. इससे पहले अगस्त में शेयरों में एफपीआई का प्रवाह चार माह के निचले स्तर 12,262 करोड़ रुपए पर आ गया था.
FPI का इन्फ्लो सुस्त रहा है
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
मॉर्निंगस्टार इंडिया के एसोसिएट निदेशक – प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘पिछले कुछ सप्ताह से एफपीआई के निवेश का प्रवाह सुस्त है. उनकी इस हिचकिचाहट के पीछे मुख्य वजह मुद्रास्फीति को लेकर चिंता और विशेषरूप से अमेरिका में ब्याज दर परिदृश्य तथा वैश्विक आर्थिक वृद्धि को लेकर अनिश्चितता है.’’
बॉन्ड बाजार में 295 करोड़ रुपए डाले हैं
आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में एफपीआई ने ऋण या बॉन्ड बाजार में 295 करोड़ रुपए डाले हैं. इस तरह चालू कैलेंडर साल में अबतक शेयरों में एफपीआई का निवेश 1.25 लाख करोड़ रुपए रहा है. वहीं बॉन्ड बाजार में उन्होंने 28,476 करोड़ रुपए से ज्यादा डाले हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:01 PM IST