दिसंबर महीने में FPI Inflow ऑल टाइम हाई रहा, अगली 2 तिमाही में इन्फ्लो जारी रहने की उम्मीद
FPI Inflow दिसंबर महीने में ऑल टाइम हाई रहा और पहली बार किसी खास महीने में 10 बिलियन डॉलर के पार पहुंचा. 2023 में पूरे साल में 28.7 अरब डॉलर का इन्फ्लो दर्ज किया गया.
बैंक ऑफ बड़ौदा के एक रिसर्च में कहा गया है कि दिसंबर 2023 में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) का देश के पूंजी बाजार में निवेश 10.1 अरब अमेरिकी डॉलर का रहा जो किसी एक महीने में दर्ज किया गया सबसे अधिक मासिक प्रवाह है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में FPI प्रवाह में 2023 में बदलाव देखा गया और 28.7 अरब डॉलर का प्रवाह दर्ज किया गया. इससे पहले 2022 में FPI ने घरेलू बाजार से 17.9 अरब डॉलर निकाले थे.
2017 के बाद बेस्ट साल रहा
रिपोर्ट में कहा गया है, “2023 में निवेश 2017 के बाद सबसे अधिक रहा, जब FPI ने घरेलू बाजार में 30.8 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किया था. हालाँकि, अपनी प्रकृति के अनुरूप, FPI प्रवाह ने पूरे वर्ष काफी अस्थिरता प्रदर्शित की.” रिपोर्ट में कहा गया है कि निराशाजनक शुरुआत के बाद, भारत में FPI प्रवाह में तेजी आई, जो 2023 में कुल मिलाकर 28.7 अरब डॉलर हो गया.
2023 में इक्विटी सेगमेंट ने किया कमाल
रिपोर्ट में कहा गया है, "इक्विटी सेगमेंट का प्रदर्शन बेहतर रहा है, लेकिन डेट सेगमेंट में भी उत्साहजनक रुझान दिखाई दे रहा है, खासकर साल के आखिरी कुछ महीनों में." इसमें कहा गया है कि बेहतर कॉर्पोरेट लाभप्रदता, स्थिर घरेलू मैक्रोज़, सीमित महंगाई और स्थिर राजनीतिक माहौल भारत को पसंदीदा निवेश गंतव्य के रूप में पसंद करते हैं.
जेपी मॉर्गन बॉन्ड इंडेक्स में शामिल करने का फायदा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिपोर्ट में कहा गया है कि 24 जून को जेपी मॉर्गन के बॉन्ड इंडेक्स में भारत को शामिल करने के साथ-साथ उम्मीद है कि भारत को बाद में अन्य बॉन्ड सूचकांकों में भी शामिल किया जा सकता है, जो डेट सेगमेंट में FPI प्रवाह का प्रमुख चालक रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है, "यह रुझान जारी रहने और 2024 की पहली दो तिमाहियों में और अधिक गति पकड़ने की संभावना है." इसमें कहा गया है कि यह भारतीय रुपए के लिए सकारात्मक होगा, जिसके 2024 में सराहना पूर्वाग्रह के साथ व्यापार करने की संभावना है.
10:04 AM IST