भविष्यवाणी: 100 रुपए में खरीदें ये बैंकिंग शेयर, फरवरी तक बरसेगा मुनाफा ही मुनाफा
बाजार के जानकार 100 के से कम के भाव वाले शेयरों में फेडरल बैंक का शेयर खरीदने की सलाह दे रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन ने भी इस शेयर को खरीदने की राय दी है.
बाजार के जानकार 100 के से कम के भाव वाले शेयरों में फेडरल बैंक का शेयर खरीदने की सलाह दे रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन ने भी इस शेयर को खरीदने की राय दी है. उन्होंने इस शेयर को लेकर कहा कि फेडरल बैंक पर विदेशी निवशक अच्छा भरोसा दिखा रहे हैं. फेडरल बैंक का कासा रेशियो काफी अच्छा है. ये शेयर बजट तक 120 रुपये तक जा सकता है.
संस्थागत निवेशकों ने जताया भरोसा
फेडरेल बैंक एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है. इस बैंक में 35 फीसदी हिस्सेदारी विदेशी संस्थागत निदेशकों की है. वहीं Domestic Institutional Investors (DII) की हिस्सेदारी 24 फीसदी के करीब है. कुल मिला कर संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी इस बैंक में 55 फीसदी से अधिक है.
बैंक इस IPO से कमा सकता है मुनाफा
बाजार के जानकारों के मुताबिक दूसरी तिमाही में संस्थागत निवेशकों का भरोसा बैंक में बढ़ा है, DII ने इस बैंक में दूसरी तिमाही में 4.9 फीसदी हिस्सेदारी बैंक में बढ़ाई है. CSB बैंक का IPO आने वाला है. फेडरल बैंक की इस बैंक में हिस्सेदारी है. IPO प्रीमियम पर लिस्ट हुआ तो बैंक अपनी हिस्सेदारी बेच कर मोटा मुनाफा कमा सकता है.
बैंक की अच्छी है वैल्यूएशन
बैंक की रीटेल बुक में ग्रोथ 30 फीसदी रही है. दूसरी तिमाही में कॉर्पोरेट लोन में ग्रोथ 09 फीसदी रही है. ऐसे में बैंक रीटेल लोन में ज्यादा फोकस कर रहा है. वहीं वैल्यूएशन की बात करें तो बैंक वैल्यूएशन के तौर पर काफी आकर्षक है. इंडस्ट्री में इस बैंक का PE और प्राइस टू बुक वैल्यू इंडस्ट्री के प्राइवेट बैंकों के औसत से कहीं बेहतर है. ब्रोकर्स इस बैंक में लगातार खरीददारी की राय दे रहे हैं.