Federal Bank share price: फेडरल बैंक ने उस मीडिया रिपोर्ट को खारिज किया जिसमें कहा गया कि कोटक महिंद्रा बैंक के साथ उसका मर्जर हो रहा है. शेयर बाजार को भेजी गई सूचना में बैंक ने इस खबर को आधार विहीन बताया. इस खबर के बाद आज इस शेयर में अच्छा एक्शन दिखा. कारोबार बंद होने पर यह शेयर 3.35 फीसदी की तेजी के साथ 123.55 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. आज कारोबार के दौरान यह शेयर 129.75 रुपए के स्तर तक पहुंचा जो 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर है.

कारोबार के दौरान करीब 9 फीसदी की तेजी आई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीते सप्ताह यह शेयर 119.55 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान इस शेयर में आज करीब 9 फीसदी तक की तेजी आई. हालांकि, ऊपरी स्तरों पर प्रॉफिट बुकिंग के कारण कारोबार खत्म होने पर यह तेजी महज 3.35 फीसदी की रह गई.

इस सप्ताह 132 रुपए तक जाने का अनुमान

IIFL सिक्यॉरिटीड के वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता ने Federal Bank के लिए इस सप्ताह का टार्गेट प्राइस 132 रुपए का रखा है. फेडरल बैंक के लिए शेयरखान ने टार्गेट प्राइस 140 रुपए का रखा है. एचडीएफसी सिक्यॉरिटीज ने इस शेयर के लिए टार्गेट प्राइस 132 रुपए रखा है. प्रभुदास लीलाधर ने इसके लिए टार्गेट प्राइस 135 रुपए का रखा है. कई अन्य ब्रोकरेज ने जुलाई में जो अनुमान लगाया था, वह पहले ही पूरा हो चुका है.

पिछले एक सप्ताह में 9 फीसदी से ज्यादा की तेजी

इस शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले एक सप्ताह में इस शेयर में 9.24 फीसदी की तेजी आई है. एक महीने में 13.40 फीसदी का उछाल आया है. तीन महीने में 37 फीसदी, इस साल अब तक 49 फीसदी और पिछले एक साल में 49 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.

बैंक का तिमाही प्रदर्शन कैसा रहा

जून तिमाही में बैंक के प्रदर्शन की बात करें तो बैंक का प्रॉफिट 601 करोड़ का रहा जो अब तक किसी तिमाही में सबसे ज्यादा है. सालाना आधार पर इसमें 64 फीसदी की तेज दर्ज की गई. जून 2021 तिमाही में बैंक का मुनाफा 367 करोड़ रहा था. नेट इंट्रेस्ट इनकम में 13 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 1605 करोड़ रही. ग्रॉस एनपीए घटकर 2.69 फीसदी रह गया, जबकि नेट एनपीए 0.94 फीसदी रहा.