मजबूत ऑर्डर से EV बनाने वाली इस कंपनी के शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल, एक साल में 1 लाख बने 2 लाख से ज्यादा
Olectra Greentech Share Price: इलेक्ट्रिक बस मैन्युफैक्चरर का शेयर पिछले एक साल में 110 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. इस दौरान S&P BSE Auto Index 32 फीसदी चढ़ा है. कंपनी को असम राज्य परिवहन निगम (ASTC) से 151 करोड़ रुपये की 100 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला है.
Olectra Greentech Share Price: इलेक्ट्रिक बस मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड (OGL) का सोमवार (5 सितंबर 2022) को 4 फीसदी चढ़ गया. यूटिलिटी व्हीकल्स कंपनी का शेयर में उछाल 100 इलेक्ट्रिक बसों के लिए ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई है. दरअसल, Olectra Greentech को असम राज्य परिवहन निगम (ASTC) से 151 करोड़ रुपये की 100 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला है. कारोबार के दौरान शेयर 4% तक चढ़कर 660.85 रुपये के हाई पर पहुंच गया.
100 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर
Olectra Greentech ने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा, असम राज्य परिवहन निगम (ASTC) से उसे 151 करोड़ रुपये की 100 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला है. पूर्वोत्तर राज्यों से कंपनी का यह पहला ऑर्डर है. बसें 9 महीने में डिलीवर की जाएंगी और कंपनी इन बसों का मेंटेनेंस के लिए 5 साल तक करेगी. इन बसों की अनुमानित लागत 151 करोड़ रुपये है.
बता दें कि हाल ही में, Olectra Greentech ने तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) से 500 करोड़ रुपये की 300 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति करने का ऑर्डर हासिल किया है. ईवी ट्रांस प्राइवेट लिमिटेड इन बसों को ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड से खरीदेगा, जिसे 20 महीने में डिलीवर किया जाएगा. मई में ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक ने बृहनमुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) 3,675 करोड़ रुपये की 2,100 इलेक्ट्रिक बसों की सप्लाई का ऑर्डर जीता था.
नए ऑर्डर से शेयर को मिला बूस्ट
इलेक्ट्रिक बस मैन्युफैक्चरर का शेयर पिछले एक साल में 110 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. इस दौरान S&P BSE Auto Index 32 फीसदी चढ़ा है. एक साल पहले Olectra Greentech के शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश आज 2 लाख रुपये से ज्यादा हो गया.
जून तिमाही में बेहतर प्रदर्शन
Olectra Greentec के चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में अच्छा प्रदर्शन रहा था. कंपनी का रेवेन्यू 640 फीसदी बढ़कर 304.7 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 41.2 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने पहली तिमाही में 169 इलेक्ट्रिक बसों की डिलीवरी की.