Midcap Stocks: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की स्थिति और तेज हमले की वजह से शेयर बाजार में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी 2 मार्केट 2022 को भी शेयर बाजार लाल निशान के साथ ट्रेड कर रहा है. इस गिरावट में भी अगर आप खरीदारी के लिए अच्छे स्टॉक्स की तलाश कर रहे हैं तो मिडकैप सेगमेंट में दांव लगा सकते हैं. हालांकि मिडकैप सेक्टर में भी गिरावट दर्ज की गई है. मिडकैप सेगमेंट में 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखी जा रही है लेकिन इस गिरावट के बीच भी मार्केट के 2 एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर (Midcap Sector) से 6 दमदार स्टॉक्स को चुना है और वहां खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट ने Dhampur Sugar, SPIC, Lakshmi Machine, Sharda Cropchem, KPIT Tech and Rupa & Company में खरीदारी की राय दी है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट सिमी भौमिक और सिद्धार्थ सेडानी ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. 

सिद्धार्थ सेडानी की पसंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉन्ग टर्म - Rupa & Company

लॉन्ग टर्म के लिए सिद्धार्थ सेडानी ने Rupa & Company को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये कंपनी इनर वेयर और फैशन वेयर की दिग्गज कंपनी है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 607 रुपए का टारगेट दिया है. 

पोजिशनल - KPIT Tech

पोजिशनल टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने KPIT Tech को चुना है और यहां खरीदारी की सलाह दी है. एक्सपर्ट के मुताबिक आईटी सेक्टर की क्वालिटी कंपनी है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 650 रुपए का टारगेट दिया है. 

शॉर्ट टर्म - Sharda Cropchem

शॉर्ट टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट सिद्धार्थ सेडानी ने Sharda Cropchem को चुना है और खरीदारी की सलाह दी है. यहां खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने 600 रुपए का टारगेट दिया है. 

सिमी भौमिक की पसंद

लॉन्ग टर्म - Lakshmi Machine

लॉन्ग टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट सिमी भौमिक ने Lakshmi Machine को चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 2 टारगेट दिए हैं. पहला टारगेट 11800 रुपए और दूसरा टारगेट 12500 रुपए का. वहीं इस शेयर में 9805 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. 6-8 महीने के लिए खरीदारी कर सकते हैं.

पोजिशनल - SPIC

पोजिशनल टर्म के लिए मार्केट एक्सपर्ट सिमी भौमिक ने SPIC को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये शेयर टेक्निकल तौर पर काफी अच्छा है. खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने यहां 68-70 रुपए के दो टारेगट दिए हैं. 49.50 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह है. 

शॉर्ट टर्म - Dhampur Sugar

शॉर्ट टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने Dhampur Sugar को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये स्टॉक सपोर्ट लेवल के ऊपर ट्रेड कर रहा है. यहां खरीदारी के लिए 395-400 रुपए के दो टारगेट दिए हैं और 360 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)