Defence Stocks in Focus: भारतीय सेना ने रक्षा खरीद के लिए जारी किए टेंडर, डिफेंस कंपनियों के शेयर 5% से ज्यादा चढ़े
Defence Stocks in Focus: कारोबार के दौरान भारत डायनेमिक्स (6.1%), पारस डिफेंड (4%) और जेन टेक (2%) का शेयर 5% से ज्यादा बढ़ा. डिफेंस कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी भारतीय सेना द्वारा रक्षा खरीद के लिए टेंडर जारी किए जाने की खबर के बाद आई है.
Defence Stocks in Focus: सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (19 सितंबर 2022) को डिफेंस कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज की गई है. कारोबार के दौरान भारत डायनेमिक्स (6.1%), पारस डिफेंड (4%) और जेन टेक (2%) का शेयर 5% से ज्यादा बढ़ा. डिफेंस कंपनियों के स्टॉक्स में तेजी भारतीय सेना द्वारा रक्षा खरीद के लिए टेंडर जारी किए जाने की खबर के बाद आई है. डिफेंस स्टॉक्स में से निवेशकों को बड़ा फायदा हुआ है.
भारतीय सेना ने रक्षा खरीद के लिए जारी किए टेंडर
रक्षा मंत्रालय ने बंदूक, मिसाइल और ड्रोन के इमरजेंसी खरीद के लिए टेंडर जारी किए हैं. भारतीय सेना ने स्वदेशी उपकरणों की मदद से अगला युद्ध लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप उसने घरेलू रक्षा उद्योग को आपातकालीन खरीद के लिए महत्वपूर्ण रक्षा उपकरणों की पेशकश करने के लिए आमंत्रित किया है.
1 साल के अंदर करने होगी डिलीवरी
सेना की जरूरतों को पूरा करने के लिए पिछले कुछ समय में सैन्य उपकरणों को स्वदेशी स्तर पर विकसित करने पर जोर दिया जाता रहा है. सरकार ने भी इस दिशा में कई सकारात्मक कदम उठाए हैं. एक साल के अंदर डिलीवरी की शर्त रखी गई है.
डिफेंस सेक्टर बेहतर प्रदर्श के लिए तैयार
स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के इक्विटी रिसर्च एनालिस्ट पुनीत पाटनी ने कहा, मजबूत ऑर्डरिंग एक्टिविटी, स्वदेशी विनिर्माण पर सरकार के जोर और निर्यात क्षमता के दम पर डिफेंस सेक्टर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार है. इसके अलावा, मजबूत बैलेंस शीट और उचित मूल्यांकन है. हम इस सेक्टर के बारे में सकारात्मक हैं. हमारी टॉप पसंद BEL, HAL और BDL हैं.
बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे हैं डिफेंस स्टॉक
शुरुआती कारोबार में डिफेंस कंपनियों के स्टॉक 6 फीसदी तक चढ़ गए. बाजार में उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच इन कंपनियों के शेयर इंट्रा-डे हाई से नीचे उतर गए हैं. पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज 2.21%, भारत डायनेमिक्स 1.95 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है.
डिफेंस कंपनियों के लिए अच्छी खबर
- भारतीय सेना ने रक्षा खरीद के लिए जारी किए टेंडर
- बंदूक, मिसाइल के इमरजेंसी खरीद के लिए टेंडर जारी
- ड्रोन, काउन्टर ड्रोन खरीदने के लिए भी टेंडर जारी
- स्पेशलिस्ट व्हीकल, इंजीनियरिंग इक्विपमेंट के लिए भी टेंडर जारी
- 1 साल के अंदर डिलिवरी की शर्त