दमदार रिटर्न के लिए मिडकैप स्टॉक्स में लगाएं पैसा! अनिल सिंघवी के साथ बनाएं स्ट्रैटेजी, मिलेगा फायदा
Midcap Stocks: मार्केट एक्सपर्ट ने Dalmia Bharat Sugar, Poonawalla Corp, Tata Elxsi, KCP Sugar Century Enka में खरीदारी की राय दी है.
Midcap Stocks: हफ्ते के तीसरे दिन (9 मार्च) शेयर बाजार में खरीदारी देखने को मिल रही है. बुधवार को शेयर बाजार में तेजी है और कई शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है. पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का माहौल रहा है लेकिन आज शेयर बाजार (Share Bazar) में तेजी से निवेशकों के चेहरे पर मुस्कुराहत छाई है. अगर आप निवेशक के तौर पर शेयर बाजार में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो मिडकैप सेगमेंट के शेयरों में पैसा लगा सकते हैं. निफ्टी मिडकैप सेगमेंट में 200 से ज्यादा अंकों की बढ़त है और ये सेगमेंट में हरे निशान में ट्रेड कर रहा है. मार्केट के इस दमदार तेजी में मार्केट के 2 एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर (Midcap Sector) से 6 दमदार स्टॉक्स को चुना है और वहां खरीदारी की सलाह दी है. मार्केट एक्सपर्ट ने Dalmia Bharat Sugar, Poonawalla Corp, Tata Elxsi, KCP Sugar Century Enka में खरीदारी की राय दी है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट सिमी भौमिक और संदीप जैन ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सिमी भौमिक की पसंद
लॉन्ग टर्म - Tata Elxsi
लॉन्ग टर्म में खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट सिमी भौमिक ने Tata Elxsi को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये उनका फेवरेट स्टॉक है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 7500-7800 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं. 6450 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
पोजिशनल - Poonawalla Corp
पोजिशनल टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने Poonawalla Corp को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि उन्होंने भी इस शेयर में पैसे लगाए हुए हैं. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 280-310 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं. यहां 210 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है.
शॉर्ट टर्म - Dalmia Bharat Sugar
शॉर्ट टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने Dalmia Bharat Sugar को खरीदारी के लिए चुना है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 460-475 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं. 410 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी गई है.
संदीप जैन की पसंद
लॉन्ग टर्म - Century Enka
लॉन्ग टर्म के तौर पर मार्के एक्सपर्ट संदीप जैन ने Century Enka को चुना है. ये एक जीरो डेट कंपनी है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 590 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. एक्सपर्ट के मुताबिक कंपनी के फंडामेंटल भी बेहतरीन हैं.
पोजिशनल - Cybertech
पोजिशनल टर्म के तौर पर मार्केट एक्सपर्ट ने Cybertech को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि ये एक मल्टीबैगर स्टॉक है. यहां खरीदारी के लिए मार्केट एक्सपर्ट ने 210 रुपए का टारगेट दिया है.
शॉर्ट टर्म - KCP Sugar
शॉर्ट टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने KCP Sugar को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि मौजूदा समय में शुगर स्टॉक पर अच्छी रिटर्न देखने को मिल सकती है. यहां खरीदारी के लिए एक्सपर्ट ने 28-30 रुपए के 2 टारगेट दिए हैं.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)