Midcap Stocks: शेयर बाजार में पैसा लगाने के लिए दमदार शेयरों को चुनना और अच्छी रिटर्न देने वाले स्टॉक में पैसा लगाना जरूरी है. इसके लिए मार्केट एक्सपर्ट या ब्रोकरेज कंपनियों की रिपोर्ट का सहारा ले सकते हैं. शेयर बाजार में निवेशक मोटी कमाई करने के लिए पैसा लगाता है, हालांकि पैसा लगाने से पहले शेयर बाजार की चाल को समझ लेना जरूरी है. दमदार कमाई के लिए सॉलिड शेयरों को चुनना जरूरी है. ऐसे में किन शेयरों में पैसा लगाएं और कहां खरीदारी करें, इसका फैसला करना जरूरी है. शेयर बाजार में 2 मार्केट एक्सपर्ट ने मिडकैप सेक्टर से दमदार शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन और विश्वेश चौहान ने मिडकैप सेगमेंट से 6 शेयरों को खरीदारी के लिए चुना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

विश्वेश चौहान की पसंद

लॉन्ग टर्म - CAMS

एक्सपर्ट विश्वेश चौहान ने बताया कि वीकली चार्ट पर इस शेयर ने बहुत अच्छा मुमेंटम बनाया हुआ है. पिछले 4 दिन से ये शेयर काफी अच्छा प्रदर्शन कर गया है. यहां निवेशकों को खरीदारी के लिए 3600 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 2100 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. 

पोजीशनल - Sumitomo Chemical India

एक्सपर्ट ने यहां निवेशकों को 560 रुपए से 600 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और 435 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी है. एक्सपर्ट का मानना है कि इस शेयर में आगे चलकर अच्छा परफॉर्मेंस दे सकता है. 

शॉर्ट टर्म - Polyplex Corp

शॉर्ट टर्म के तौर पर एक्सपर्ट ने Polyplex Corp को चुना है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर में अगर 30-40 रुपए का पुलबैक आता है तो इसमें खरीदारी की जा सकती है. निवेशकों को यहां 2100 रुपए का स्टॉप लॉस लगाने की सलाह दी गई है और 2800 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. 

संदीप जैन की पसंद

लॉन्ग टर्म - Tata COffee

एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के शेयर में ऊपर के लेवल से अच्छा करेक्शन हो चुका है और कंपनी ने बेहतर तिमाही नतीजे पेश किए थे. एक्सपर्ट ने यहां 250 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है और निवेशकों को खरीदारी की सलाह दी है. 

पोजीशनल - Kirloskar Ferrous Industries Ltd

एक्सपर्ट की रडार पर मेटल सेक्टर है और मेटल सेक्टर से एक्सपर्ट ने Kirloskar Ferrous Industries Ltd को खरीदारी के लिए चुना है. एक्सपर्ट ने निवेशकों को यहां खरीदारी के लिए 270 रुपए का टारगेट प्राइस दिया है. ये कंपनी 1999 से काम कर रही है. 

शॉर्ट टर्म - Cybertech Systems

एक्सपर्ट ने बताया कि कंपनी के फंडामेंटल्स बहुत ही सॉलिड हैं और कंपनी ने मार्च तिमाही में अच्छे नतीजे पेश किए थे. कंपनी के प्रमोटर्स भी जबरदस्त है और एक्सपर्ट ने निवेशकों को यहां खरीदारी के लिए 170 रुपए का टारगेट दिया है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्‍सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)