Gold Price Today, 14th October: करवाचौथ के पहले महंगा हुआ सोना, चांदी भी उछल गई, खरीदने से पहले देखें रेट
Gold Price Today, 14th October: करवाचौथ के पहले बाजार में रिटेल खरीदारी बढ़ सकती है, इसके पहले दिल्ली सर्राफा में सोने-चांदी के दाम बढ़े हुए दिखाई दिए. हालांकि, अगर आज वायदा बाजार की बात करें तो सोने के भाव तो नरमी थी ही, चांदी में बड़ी गिरावट आई थी.
Gold Price Today, 14th October: कमोडिटी बाजार में एक बार फिर से तेजी दिखने लगी है. फेस्टिव सीजन में जहां पिछले हफ्ते कमजोर मांग के चलते सोने-चांदी के दाम में गिरावट दिख रही थी, लेकिन अब सर्राफा बाजार में तेजी दिख रही है. करवाचौथ के पहले बाजार में रिटेल खरीदारी बढ़ सकती है, इसके पहले दिल्ली सर्राफा में सोने-चांदी के दाम बढ़े हुए दिखाई दिए. हालांकि, अगर आज वायदा बाजार की बात करें तो सोने के भाव तो नरमी थी ही, चांदी में बड़ी गिरावट आई थी.
MCX पर क्या हैं सोने-चांदी के भाव (Gold-Silver MCX Rates)
वायदा बाजार में सोना MCX पर 25 रुपये की गिरावट आई थी और 76,282 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज हुआ. शुक्रवार को इसकी क्लोजिंग 76,307 रुपये पर हुई थी. वहीं. चांदी 559 रुपये की गिरावट के साथ 91,131 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर चल रही थी. शुक्रवार को ये 91,690 रुपये पर बंद हुई थी.
सोने-चांदी के रिटेल भाव बढ़े
वैश्विक स्तर पर सकारात्मक रुख के बीच आभूषण विक्रेताओं की ताजा लिवाली से शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने का भाव 1,150 रुपये बढ़कर 78,500 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. इस तरह सोने का भाव अपने उच्चतम स्तर के करीब है. इससे पहले गुरुवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोना 77,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी की कीमत 1,500 रुपये के उछाल के साथ 93,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. चांदी की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही. गुरुवार को चांदी 91,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
3 दिन की गिरावट के बाद 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,150 रुपये उछलकर 78,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले बंद भाव में सोने की कीमत 76,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. व्यापारियों ने कहा कि स्थानीय मांग में तेजी के साथ-साथ सकारात्मक वैश्विक रुख से सोने की कीमतों में तेजी आई.
10:36 AM IST