Bitcoin जैसी Crypto currency क्या भारत में लीगल होने वाली हैं? SEBI की तरफ से मिल रहा है इशारा
Cryptocurrency Bitcoin Ethereum Dogecoin Solana price: रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, RBI और SEBI समेत दूसरी नियामक संस्थाएं इसे लेकर विचार कर रही हैं. SEBI ने सिफारिश की है कि कई रेगुलेटर क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग की निगरानी करें.
Cryptocurrency Bitcoin Ethereum Dogecoin Solana price: क्रिप्टोकरेंसी को लेकर भारत में फिलहाल कोई नियम नहीं है. लेकिन, ऐसा दिखाई दे रहा है कि जल्द ही भारत में इस पर रुख बदल सकता है. दरअसल, रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, RBI और SEBI समेत दूसरी नियामक संस्थाएं इसे लेकर विचार कर रही हैं. SEBI ने सिफारिश की है कि कई रेगुलेटर क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग की निगरानी करें. रिपोर्ट के मुताबिक, ये अब तक का सबसे मजबूत संकेत है कि देश में क्रिप्टो जैसी एसेट्स के इस्तेमाल को मंजूरी मिल सकती है.
क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग के रेगुलेशन के लिए SEBI तैयार
SEBI सिक्योरिटीज फॉर्म में ICO (Initial coin offering) के रेगुलेशन को तैयार है. क्रिप्टो पर पॉलिसी के लिए बने सरकारी पैनल को दिए SEBI ने सुझाव भी दिया है. सुझाव में सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने कहा है कि हर रेगुलेटर अपने अधीन क्रिप्टो गतिविधियों को रेगुलेट करे. हालांकि, RBI stablecoins के बैन के फेवर में बना हुआ है. भारत ने साल 2018 से क्रिप्टोकरेंसी के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. साल 2021 में सरकार ने एक विधेयक भी तैयार किया था, जो प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी पर प्रतिबंध लगा देगा. लेकिन, इसे पेश नहीं किया गया है.
अमेरिका की तर्ज पर क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग का रेगुलेशन करने की तैयारी है. US में क्रिप्टो एक्सचेंज सिक्योरिटीज मार्केट कमीशन के तहत आता है. US में Crypto exchanges SEC के purview में आते हैं.
Cyrptocurrency YTD %
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
Bitcoin 56.2%
Ethereum 28.8%
Dogecoin 65.8%
Solana 52.6%
12:53 PM IST