ये हैं बाजार की पिच पर धोनी और शिखर धवन की तरह धमाल मचाने वाले शेयर
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने के साथ ही देश में क्रिकेट का बुखार छाने लगा है. इसके साथ ही राजनीति से लेकर कारोबार जगत में क्रिकेट की भाषा हावी होने लगी है.
धोनी और शिखर धवन का भारतीय क्रिकेट टीम में वही स्थान है, जो कोल इंडिया और आईटीसी का स्टॉक मार्केट में है.
धोनी और शिखर धवन का भारतीय क्रिकेट टीम में वही स्थान है, जो कोल इंडिया और आईटीसी का स्टॉक मार्केट में है.
ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू होने के साथ ही देश में क्रिकेट का बुखार छाने लगा है. इसके साथ ही राजनीति से लेकर कारोबार जगत में क्रिकेट की भाषा हावी होने लगी है. जी बिजनेस के कार्यक्रम STOCKS WORLD CUP में हम आपको क्रिकेट की भाषा में ही ऐसे शेयरों के बारे में बता रहे हैं जो बाजार की पिच पर धोनी और शिखर धवन की तरह धमाल मचा सकते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टक्कर का स्टॉक है कोल इंडिया (Coal India).
धोनी टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी हैं. दूसरी ओर कोल इंडिया देश की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है. धोनी हमेशा से ही कोहली के लिख इनपुट मैन पावर के रूप में खड़े रहे हैं. इस तरह कोल इंडिया भी स्टील सेक्टर के लिए इनपुट देती है. धोनी जब भी अपनी क्रिकेट किट लेकर मैदान में खड़े हो जाते हैं, तो अपने दस्तानों का कमाल दिखाते हैं. उस तरह कोल इंडिया भी अपने डिविडेंड से मालामाल करती है. कंपनी का 2011 से डिविडेंड का रिकॉर्ड दमखम भरा रहा है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
धोनी के अलावा शिखर धवन एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें बेहद भरोसेमंद माना जा सकता है. उनका अनुभव बहुत अधिक है. वे पहली पसंद के ओपनिंग बल्लेबाज हैं. उनकी टक्कर का शेयर है आईटीसी (ITC). अगर शिखर धवन को टीम का गब्बर कहा जाए तो आईटीसी की भी बाजार में बादशाहत है. आईटीसी का मार्केट कैप 3.5 लाख करोड़ रुपये है. क्वालिटी और भरोसे में दोनों का जोड़ नहीं है. शिखर धवन का 94 का स्ट्राइक रेट है तो वहीं आईटीसी भी 109 साल पुरानी कंपनी है और उसने खुद को बहुत अधिक डाइवर्सिफाई किया है.
#StocksWorldCup | जानिए बाजार की पिच पर #MSDhoni और #ShikharDhawan कि तरह धमाल मचाने वाला शेयर#WorldCup2019 @AnilSinghviZEE @devanshiashar @davemansi145 pic.twitter.com/skdbRfE1VW
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 30, 2019
सिगरेट से लेकर एफएमसीजी और होटल तक कंपनी का कारोबार फैला है. शिखर धवन ने 2015 के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. दूसरी ओर आईटीसी पिछले 3 बार से बोनस दे चुकी है और सबसे वैल्युएबल एफएमसीजी कंपनियों में एक है.
02:00 PM IST