कमजोर बाजार में Campus Activewear की शानदार लिस्टिंग, 23% प्रीमियम के साथ हुआ लिस्ट
Campus Activewear Listing: NSE यानी कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 360 रुपए के लेवल पर ये शेयर लिस्ट हुआ और एनएसई पर 23.29% के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ.
Campus Activewear Listing: कमजोर शेयर बाजार में कैंपस एक्टिववीयर की शानदार लिस्टिंग हुई है. हाल ही में कंपनी का आईपीओ लॉन्च हुआ था, जिसके बाद कंपनी आज कंपनी ने 23 फीसदी प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्टिंग की है. BSE यानी कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 355 रुपए पर लिस्टिंग हुई है और यहां निवेशकों को 21.58 फीसदी तक का रिटर्न मिला है. इसके अलावा NSE यानी कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 360 रुपए के लेवल पर ये शेयर लिस्ट हुआ और एनएसई पर 23.29% के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुआ. बता दें कि कैंपस एक्टिववीयर आईपीओ का इश्यू प्राइस 292 रुपए तय किया गया था.
मार्केट एक्सपर्ट संतोष मीणा की राय
Swastika Investmart के हेड ऑफ रिसर्च संतोष मीणा ने Campus Activewear की दमदार लिस्टिंग पर अपनी राय दी है. एक्सपर्ट संतोष मीणा ने कहा कि ये शेयर अपने प्राइस बैंड से 23 फीसदी प्रीमियम के साथ 360 के लेवल पर लिस्ट हुआ है. एक्सपर्ट ने कहा कि कमजोर मार्केट में भी इतनी शानदार लिस्टिंग कंपनी के अच्छे फंडामेंटल और बिजनेस को दर्शाता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
मिड कैप इंफ्रा कंपनी को मिला 1391 करोड़ रुपए का ऑर्डर, NHAI ने दी हरी झंडी, बाजार खुलने के बाद शेयर पर रखें नजर
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
एक्सपर्ट संतोष मीणा ने कहा कि जिन निवेशकों ने इस आईपीओ में लिस्टिंग गेन के लिए पैसा लगाया है और वो यहा 300 रुपए का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं. एक्सपर्ट ने कहा कि हम इस शेयर में लंबे समय के लिए पैसा लगाने की सलाह देते हैं. यहां नए निवेशक लंबे समय के लिए पैसा लगा सकते है.
IPO को मिला था जबरदस्त रिस्पॉन्स
बता दें कि कैंपस एक्टिवीयर का आईपीओ 26 अप्रैल से लेकर 28 अप्रैल के बीच खुला था. इस आईपीओ की वैल्यूएशन 1400 करोड़ रुपए थी और इसका प्राइस बैंड 278-292 करोड़ रुपए प्रति शेयर तय किया गया था. इसके अलावा इसका लॉट साइज 51 शेयर था.
📌📊#EditorsTake
— Zee Business (@ZeeBusiness) May 9, 2022
आज कैंपस एक्टिववियर की लिस्टिंग, इश्यू प्राइस: ₹292/शेयर
कितने प्रीमियम पर होगी लिस्टिंग?
लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म इन्वेस्टर्स क्या करें?
जानिए अनिल सिंघवी से...#CampusActivewearIPO #listing @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/Cf8FDNWE82
क्या है अनिल सिंघवी की राय
ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने इस शेयर (Campus Activewear) पर निवेशकों को होल्ड करने की सलाह दी है. यहां लंबी अवधि के लिए होल्ड किया जा सकता है. वहीं जो निवेशक छोटी अवधि के लिए पैसा लगा रहे हैं वो 290 रुपए का स्टॉप लॉस लगा सकते हैं.
11:40 AM IST