आज बाजार पर किन फैक्टर्स का दिखेगा असर? जानें अनिल सिंघवी की स्ट्रैटिजी
Anil Singhvi Strategy: बाजार के सेंटिमेंट में सुधार देखा जा रहा है. ग्लोबल मार्केट से भी सपोर्ट है. FII की वापसी होती दिख रही है. जानिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी की आज की स्ट्रैटिजी क्या है.
Anil Singhvi Strategy 26 November.
Anil Singhvi Strategy 26 November.
Anil Singhvi Strategy: भारतीय बाजार का जोश हाई है. ग्लोबल मार्केट रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहा है. FII की शानदार वापसी हुई है. सोमवार को विदेशी निवेशकों ने 9947 करोड़ रुपए की खरीदारी की. ट्रंप ने चीन, कनाडा और मेक्सिको पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इजरायल और लेबनान के बीच तनाव खत्म होने की संभावना है. ये तमाम फैक्टर्स बाजार को प्रभावित करेंगे. आइए जानते हैं कि मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बाजार में क्या स्ट्रैटिजी अपनाने के सलाह दी है.
आज किन खबरों का दिखेगा असर
अनिल सिंघवी ने कहा कि ट्रंप की तरफ से टैरिफ ऐलान के कारण डाओ फ्यूचर्स में थोड़ी गिरावट जरूर है लेकिन इसका कोई निगेटिव असर नहीं होगा. इधर टेलीकॉम कंपनियों के लिए अच्छी खबर है. 2022 से पहले की बैंक गारंटी माफ करना बेहद पॉजिटिव खबर है. इसका फायदा सभी टेलीकॉम कंपनियों को होगा. खासकर Vodafone Idea के लिए यह संजीवनी की तरह काम करेगा. आज Bharti Airtel, Bharti Hexacom, Indus Tower जैसे स्टॉक्स पर फोकस कर सकते हैं.
आज के लिए अहम संकेत
Global: Positive
FII: Positive
DII: Negative
F&O: Neutral
Sentiment: Positive
Trend: Neutral
#EditorsTake | सुस्त शुरुआत पर खरीदें या बेचें?🤔
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 26, 2024
📈किस लेवल पर है Nifty में खरीदारी का मौका?
तेजी में किस लेवल तक जा सकता है Nifty?🎯
जानिए @AnilSinghvi_ से #StockMarket #Nifty #BankNifty #Stock pic.twitter.com/OI5dc31eL3
Nifty के लिए इंपोर्टेंट लेवल्स
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Nifty 24075-24150 support zone, Below that 23900-24000 strong Buy zone
Nifty 24300-24400 higher zone, Above that 24425-24525 Profit booking zone
Bank Nifty के लिए इंपोर्टेंट लेवल्स
Bank Nifty 51775-51925 support zone, Below that 51500-51675 strong Buy zone
Bank Nifty 52325-52500 higher zone, Above that 52575-52750 Profit booking zone
FIIs Long position at 37% Vs 31%
Nifty PCR at 1.11 Vs 1.19
Bank Nifty PCR at 1.28 Vs 1.15
INDIA VIX down by 3% at 15.56
मौजूदा लॉन्ग पोजिशन
Nifty Intraday SL 24100 n Closing SL 23900
Bank Nifty Intraday n Closing SL 51750
मौजूदा शॉर्ट पोजिशन
Nifty Intraday n Closing SL 24400
Bank Nifty Intraday n Closing SL 52500
नई पोजीशन: निफ्टी
Best range to Buy Nifty is 24000-24150:
SL 23900 Tgt 24125, 24225, 24350, 24400, 24435, 24465, 24500
Aggressive Traders Sell Nifty in 24400-24500 range:
Strict SL 24550 Tgt 24350, 24300, 24225, 24175, 24125, 24075
If crosses and closes above 24550 cut all shorts and create fresh long positions
नई पोजीशन: बैंक निफ्टी
Best range to Buy Bank Nifty is 51775-51925
SL 51650 Tgt 52000, 52075, 52200, 52325, 52500
09:08 AM IST