Budget 2024: बाजार को क्या है उम्मीदें? पावर, इन्फ्रा, रेलवे कैपेक्स को लेकर हो सकता है बड़ा ऐलान
Budget 2024: बजट से पहले शेयर बाजार में जोरदार तेजी रही. सेंसेक्स 600 अंकों से अधिक उछल गया. बाजार के जानकारों का मानना है कि यह पॉप्युलिस्ट बजट नहीं होगा, लेकिन रेलवे, पावर और इन्फ्रा कैपेक्स पर नजर रहेगी.
Budget 2024: गुरुवार को बजट पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना छठा बजट पेश करेंगी. बजट वाले दिन से ठीक पहले बाजार में जबरदस्त तेजी रही. सेंसेक्स 612 अंकों की मजबूती के साथ 71752 और निफ्टी 203 अंकों के उछाल के साथ 21725 अंकों पर बंद हुआ. बता दें कि मोदी सरकार के लिए 1 फरवरी 2024 को तीसरा अंतरिम बजट पेश किया जाएगा. इससे पहले 2014 और 2019 में अंतरिम बजट इस सरकार ने पेश किया था और दोनों दिन जोरदार एक्शन देखने को मिला था.
ग्रोथ रोडमैप को सपोर्ट करने वाला होगा बजट
Axis सिक्योरिटीज के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड सीईओ प्रणव हरिदासन ने कहा कि अंतरिम बजट ग्रोथ रोडमैप को सपोर्ट करने वाला होने की उम्मीद है. इन्फ्रस्ट्रक्टर डेवलपमेंट पर फोकस बना रहेगा. पिछले कुछ सालों में बजट ऐलान का बाजार पर होने वाला असर थोड़ा कमजोर हुआ है. बाजार के लिए यह बजट कैटेलिस्ट की तरह काम कर सकता है. क्योंकि यह वोट ऑन अकाउंट बजट है, ऐसे में बड़ी घोषणाओं की उम्मीद कम है. हम उम्मीद करते हैं कि आत्मनिर्भर भारत, PLI स्कीम और मेक इन इंडिया को आगे भी सरकार इसी तरह सपोर्ट करती रहेगी. पावर और रिन्यूएबल्स पर विशेष जोर दिख सकता है. रेलवे, इन्फ्रास्ट्रक्चर और कैपिटल गुड्स स्पॉटलाइट में बने रहेंगे. यहां कैपेक्स बढ़ सकता है. रूरल स्पेंडिंग के कारण FMCG और ऑटोमोबाइल को भी बूस्ट मिलने की उम्मीद है.
अंतरिम बजट के दिन बाजार की चाल
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 31, 2024
कैसी रहती है निफ्टी, Bank Nifty की चाल?
कैसा रहता है Sensex में एक्शन?
जानिए 2019 और 2014 के आंकड़े आशीष से #BudgetOnZee #BudgetSession #InterimBudget @AshishZBiz pic.twitter.com/uwcy64SlBL
वुमन एंड यूथ को लेकर हो सकते हैं कुछ ऐलान
HDFC Securities के सीईओ धीरज रेल्ली ने कहा कि रिफॉर्म्स संबंधित बड़े ऐलान जून/जुलाई में आ सकता है. अंतरिम बजट में कैपेक्स एंड फिस्कल कंसोलिडेशन पर फोकस रहने की उम्मीद है. सरकार को दोनों में बैलेंस बनाकर रखना होगा. पॉप्युलिस्ट बजट होने की कम संभावना है. वुमन एंड यूथ को लेकर किसी तरह के ऐलान हो सकते हैं. कैपिटल मार्केट इस बजट से उत्साहित जरूर है, लेकिन जनरल इलेक्शन के रिजल्ट पर असली एक्शन दिखेगा.
बिग बैंग ऐलान की उम्मीद कम
TRENDING NOW
बाजार बंद होने के बाद दिग्गज डिफेंस कंपनी ने जारी किए दमदार नतीजे, Q2 में 45% बढ़ा मुनाफा, रेवेन्यू में भी उछाल
Kunal Kamra बोले- 'Ola में काम करने को मैं तैयार हूं, बशर्ते...', Bhavish Aggarwal से बहस में आया नया मोड़
बड़ी मुसीबत में गौतम अडानी! SEBI ने ग्रुप की एक और कंपनी को भेजा कारण बताओ नोटिस, शेयरों में आई बड़ी गिरावट
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
Emkay Global ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अंतरिम बजट में बिग बैंग घोषणाओं की उम्मीद कम है. हालांकि, फिस्कल कंसोलिडेशन और पॉलिसी पर नजर रहेगी. रूरल, फार्म और वेलफेयर सेक्टर के लिए राहत का ऐलान हो सकता है. यह आने वाले फुल बजट के लिए स्टेज सेट कर सकता है. डायरेक्ट टैक्स को लेकर ट्वीक आ सकता है और यह इसे तर्कसंगत बनाने की दिशा में उठाया गया कदम होगा. FY25 के लिए फिस्कल डेफिसिट और GDP ग्रोथ का टारगेट 5.4% रखा जा सकता है.
इस बजट से बाजार को आगे का रास्ता मिलेगा
हेज फंड Hedonova के CIO सुमन बनर्जी ने कहा कि अंतरिम बजट के ऐलान से बाजार में कोई बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है. हालांकि, वित्त मंत्री क्या ऐलान करती हैं, उसपर बाजार की नजर रहेगी. साल 2024 में बाजार का मूवमेंट बहुत हद तक पॉलिटिकल और इकोनॉमिक फैक्टर्स पर निर्भर करेगा. अगर सरकार कैपेक्स पर फोकस करती है तो बाजार उससे ज्यादा उत्साहित होगा. लॉन्ग टर्म इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट को लेकर किसी तरह का ऐलान इकोनॉमिक ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा.
अफोर्डेबल हाउसिंग पर ऐलान संभव
Rupeezy के सीईओ शौर्यम गुप्ता ने कहा कि वोट ऑन अकाउंट होने के कारण यह पॉप्युलिस्ट बजट हो सकता है. बड़े ऐलान की उम्मीद नहीं है. हालांकि, अफोर्डेबल हाउसिंग और वेलफेयर स्कीम्स पर सरकार खर्च बढ़ा सकती है. फिस्कल पोजिशन मेंटेन करने की कोशिश रहेगी. टैक्स कलेक्शन उम्मीद से बेहतर रहा है, ऐसे में मिडिल क्लास टैक्स रिलीफ की उम्मीद कर सकता है.
04:48 PM IST