Coronavirus का Vaccine Program शुरू होने की खबर से शेयर बाजार में तेजी है. कोरोना काल में जो शेयर अब तक रुके हुए हैं, उनमें आगे तेजी लौटने की संभावना बनी हुई है. इस बीच, Budget 2020-21 आने से पहले आपके पास शानदार कमाई का मौका है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक बजट से पहले अगर आप सस्‍ता शेयर खरीदने का मन बना रहे हैं तो Prataap snacks और Max Financial अच्‍छा शेयर रहेगा. यह कंपनी पैकेज्ड स्नैक्स मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग करती है. येलो डायमंड, रिच फीस्ट और अवध जैस इसके ब्रांड हैं. सिनेमा हॉल, स्कूल, कॉलेज, रेलवे ट्रांसपोर्ट फिर से खुलने का फायदा इसको मिल रहा है. प्रोडक्ट विस्तार से फायदा होगा.

ऐतिहासिक PE 40

फिलहाल FY 22 का PE 35 और FY23 का 23

इंडस्ट्री का PE 60-70, मार्केट कैप/सेल्स 1.1x

Prataap Snacks पर अनिल सिंघवी की राय

मजबूत प्रमोटर्स और इंस्टीट्यूशनल होल्डिंग

ग्रामीण बाजार में मजबूत पकड़

सस्ते प्रोडक्ट्स में मोनोपोली

मजबूत ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड, बेहतर आउटलुक

निवेश के लिए शानदार बजट 'PICK'

एक शेयर कराएगा दमदार कमाई

सुदीप बंद्धोपाध्याय की बजट 'PICK'

मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज

TGT: 900

मैक्स फाइनेंशियल क्यों है पंसद

मैक्स लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी

मौजूद स्तर पर मैक्स फाइनेंशियल के वैल्यूएशन आकर्षक

कोरोना संकट के दौरान लाइफ इंश्योरेंस की मांग बढ़ी

इंश्योरेंस की मांग बढ़ने से कंपनी को फायदा

मैक्स लाइफ का एजेंसी नेटवर्क मजबूत

बीते साल 2020 में Sensex में करीब 16 फीसदी और NIFTY में करीब 15 फीसदी की तेजी रही, लेकिन कोरोना काल के निचले स्तर से अगर देखें तो Sensex में अब तक 87 फीसदी से ज्यादा की तेजी आ चुकी है. इसी प्रकार, NIFTY में भी मार्च के निचले स्तर से करीब 87 फीसदी की तेजी आ चुकी है.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें