बाजार में ट्रेडिंग करने वालों के लिए बड़ी खबर, BSE ने लॉन्च किए 2 नए इंडेक्स, जानिए पूरी डीटेल
BSE New Index: बीएसई की सब्सिडियरी एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड बीएसई सेलेक्ट बिजनेस ग्रुप इंडेक्स (BSE Select Business Groups) और बीएसई फोकस्ड मिडकैप इंडेक्स (BSE Focused Midcap) लॉन्च किए हैं.
BSE New Index: बीएसई की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड (Asia Index Private Ltd) 2 नए इंडेक्स लॉन्च किए हैं. ये इंडेक्स हैं- बीएसई सेलेक्ट बिजनेस ग्रुप इंडेक्स (BSE Select Business Groups) और बीएसई फोकस्ड मिडकैप इंडेक्स (BSE Focused Midcap). बता दें कि बीते हफ्ते बीएसई ने 3 नए इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स सिक्सटी 65:35 (BSE SENSEX Sixty 65:35,), बीएसई सेंसेक्स सिक्सटी (BSE SENSEX 60) और बीएसई पावर एंड एनर्जी इंडेक्स (BSE Power and Energy Index) लॉन्च किए थे.
BSE Select Business Groups
BSE Select Business Groups इंडेक्स भारत के सबसे बड़े 7 बिजनेस ग्रुप की टॉप 30 कंपनियों के प्रदर्शन को मापता है, जिन्हें बीएसई 500 इंडेक्स (BSE 500 index) से फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइज़ेशन के आधार पर चुना जाता है. इंडेक्स में फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर से संबंधित कंपनियों को शामिल नहीं किया गया है. इंडेक्स का बेस वैल्यू 1000 है और फर्स्ट वैल्यू डेट 23 जून 2014 है. इंडेक्स का अर्ध-वार्षिक आधार पर पुनर्गठन किया जाता है और तिमाही आधार पर रिबैलेंस किया जाता है.
ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर Power Stock पर आई बड़ी खबर, सालभर में 150% का रिटर्न, बुधवार को शेयर में दिखेगा एक्शन
BSE Focused Midcap
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
BSE Focused Midcap Index बीएसई मिडकैप 150 (BSE Midcap 150) से फ्री-फ्लोट मार्केट कैप के आधार पर टॉप 20 कम्पोनेंट्स के प्रदर्शन को मापता है. सभी शेयरों का कारोबार फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस सेगमेंट में किया जाना चाहिए. इंडेक्स का बेस वैल्यू 1000 है, और फर्स्ट वैल्यू डेट 30 नवंबर 2017 है. इंडेक्स को अर्ध-वार्षिक रूप से पुनर्गठित किया जाता है और तिमाही आधार पर रिबैलेंस किया जाता है. इंडेक्स में शेयरों का वेटेज उनके फ्री-फ्लोट मार्केट कैप पर आधारित होता है.
इंडेक्स के लॉन्च पर एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड के एमडी और सीईओ आशुतोष सिंह ने कहा, हमें डाइवर्स सेक्टर्स और कंपनियों को कवर करने वाला एक मल्टी बिजनेस ग्रुप इंडेक्स लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है. यह इंडेक्स अपने कम्पोनेंट्स के माध्यम से अनिवार्य रूप से भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ के थीम फिजिकल इंफ्रास्ट्रक्चर, रिटेल कंजम्पशन और डिजिटल टेक्नोलॉजीज को छूता है. यह ईटीएफ या इंडेक्स फंड रूट के माध्यम से भारत के शीर्ष व्यावसायिक समूहों में निवेश करने के इच्छुक निवेशकों के लिए एक मजबूत प्रस्ताव हो सकता है.
ये भी पढ़ें- ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली दिग्गज कंपनी का Q2 मुनाफा 2731% बढ़ा, स्टॉक में लगा अपर सर्किट
08:12 PM IST