F&O में ट्रेडिंग करने वालों के बड़ी खबर, BSE ने जारी किया ट्रांजैक्शन फीस पर नया सर्कुलर, 1 अक्टूबर से होगा लागू
Stock Market: सेंसेक्स और Bankex Options पर ट्रांजैक्शन फीस रिवाइज किया गया है. नया ट्रांजैक्शन फीस 1 अक्टूबर 2024 से लागू होगा.
Stock Market: स्टॉक एक्सचेंज बीएसई लिमिटेड (BSE) ने ट्रांजैक्शन फीस पर नया सर्कुलर जारी किया है. दरअसल, मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) ने एक्सचेंज को फ्लैट फीस स्ट्रक्चर लागू करने को कहा था और अब एक्सचेंज ने इसे लागू कर दिया है. सेंसेक्स और Bankex Options पर ट्रांजैक्शन फीस रिवाइज किया गया है. नया ट्रांजैक्शन फीस 1 अक्टूबर 2024 से लागू होगा.
ट्रांजैक्शन फीस पर जारी नया सर्कुलर के मुताबिक, बीएसई ने सेंसेक्स ऑप्शन में 1 लाख प्रीमियम पर 32.50 रुपये ट्रांजैक्शन फीस रखा है. सेंसेक्स ऑप्शन में ट्रांजैक्शन फीस 49.50 रुपये घटाकर 23.50 रुपये प्रति लाख किया है. जबकि एनएसई (NSE) ने 1 लाख प्रीमियम पर ऑप्शंस के लिए 35.03 रुपये का ट्रांसैक्शन फीस लगाया है. एनएसई का रेट करीब 3 रुपये ज्यादा है.
ये भी पढ़ें- PM Kisan की 18वीं किस्त का इंतजार खत्म, 9.5 करोड़ किसानों के खातों में इस दिन आएंगे पैसे
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
एक्सचेंजों ने ट्रांजैक्शन चार्ज में कटौती की।
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 27, 2024
निवेशकों और ट्रेडर्स को कितनी होगी बचत ?💸
बता रहे हैं ब्रजेश कुमार। @BrajeshKMZee #TransactionCharge #NSE #BSE #BBF @RishalSmita @NSEIndia @BSEIndia pic.twitter.com/wI4AfYpcTg
इसी तरह से फ्यूचर्स के लिए NSE ने 1 लाख प्रीमियम पर 1.73 रुपये ट्रांजैक्शन फीस रखा है. लेकिन, BSE पर फ्यूचर्स का रेट जीरो है. F&O में ट्रेडिंग करते हैं, उन लोगों को इस पर नजर थी कि जो नए चार्जेज आएंगे, वो क्या होंगे.
NSE और BSE के जो पहले चार्जेस थे, वो पहले ऑप्शंस के लिए 1 लाख प्रीमियम पर 49.50 रुपये के चार्जेज आते थे. हालांकि, जो इफेक्टिव रेट होता था, वो 34-35 रुपये होता था, जो नया स्ट्रक्चर है वो लगभग उसके आस-पास ही है. इसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं है.
07:59 PM IST