निवेशकों के लिए खुशखबरी! BSE ने फिर दो नए इंडेक्स लॉन्च किए, जानिए पूरी डीटेल
BSE New Index: बीएसई ने BSE इंटरनेट इकोनॉमी इंडेक्स और BSE कैपिटल मार्केट एंड इन्श्योरेंस इंडेक्स लॉन्च किया.
BSE New Index: बीएसई की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड (Asia Index Private Ltd)फिर दो नए इंडेक्स लॉन्च किए है. ये इंडेक्स हैं- बीएसई इंटरनेट इकोनॉमी इंडेक्स (BSE Internet Economy Index) और बीएसई कैपिटल मार्केट एंड इंश्योरेंस इंडेक्स (BSE Capital Markets & Insurance). इससे पहले बीएसई ने बीएसई सेलेक्ट बिजनेस ग्रुप इंडेक्स (BSE Select Business Groups) और बीएसई फोकस्ड मिडकैप इंडेक्स (BSE Focused Midcap) लॉन्च किए थे. बता दें कि इस महीने BSE ने अब तक 7 नए इंडेक्स लॉन्च कर चुके हैं.
BSE Internet Economy Index
बीएसई इंटरनेट इकोनॉमी इंडेक्स (BSE Internet Economy Index) उन कंपनियों के प्रदर्शन को मापता है जो ज्यादातर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करती हैं और जिनका बिजनेस ऑपरेशन इंटरनेट पर निर्भर करता है. कंपनियों का चयन बीएसई 500 इंडेक्स (BSE 500 Index) से फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर संबंधित उद्योगों से किया जाता है. इसका उपयोग अलग-अलग उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है, जैसे फंड पोर्टफोलियो की बेंचमार्किंग, इंडेक्स फंड, ईटीएफ और स्ट्रक्चर्ज प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग और रिसर्च उद्देश्य के लिए भी. इस इंडेक्स का बेस वैल्यू 1000 है और इसकी पहली वैल्यू डेट 23 जून 2014 है.
ये भी पढ़ें- शॉर्ट-टर्म में ताबड़तोड़ रिटर्न देंगे ये 5 Stocks, 10-15 दिन के लिए लगाएं दांव
BSE Capital Markets & Insurance Index
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
बीएसई कैपिटल मार्केट्स एंड इंश्योरेंस इंडेक्स है इंडस्ट्री के मार्केट कैप और बीमा में कंपनियों के प्रदर्शन को मापता है. इसका चयन बीएसई 500 इंडेक्स (BSE 500 Index) से फ्री-फ्लोट मार्केट कैप के आधार पर किया जाता है. इस इंडेक्स का बेस वैल्यू 1000 है और इसकी पहली वैल्यू डेट 18 जून 2018 है.
इससे पहले, बीएसई ने BSE Select Business Groups इंडेक्स लॉन्च किया था. ये भारत के सबसे बड़े 7 बिजनेस ग्रुप की टॉप 30 कंपनियों के प्रदर्शन को मापता है, जिन्हें बीएसई 500 इंडेक्स (BSE 500 index) से फ्री-फ्लोट मार्केट कैपिटलाइजेशन के आधार पर चुना जाता है. इंडेक्स में फाइनेंशियल सर्विसेज सेक्टर से संबंधित कंपनियों को शामिल नहीं किया गया है. इंडेक्स का बेस वैल्यू 1000 है और फर्स्ट वैल्यू डेट 23 जून 2014 है. इंडेक्स का अर्ध-वार्षिक आधार पर पुनर्गठन किया जाता है और तिमाही आधार पर रिबैलेंस किया जाता है.
ये भी पढ़ें- 345 गुना सब्सक्राइब हुआ था ये IPO, सेबी ने लिस्टिंग पर लगाई रोक, जानिए पूरा मामला
वहीं, BSE Focused Midcap Index बीएसई मिडकैप 150 (BSE Midcap 150) से फ्री-फ्लोट मार्केट कैप के आधार पर टॉप 20 कम्पोनेंट्स के प्रदर्शन को मापता है. सभी शेयरों का कारोबार फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस सेगमेंट में किया जाना चाहिए. इंडेक्स का बेस वैल्यू 1000 है, और फर्स्ट वैल्यू डेट 30 नवंबर 2017 है. इंडेक्स को अर्ध-वार्षिक रूप से पुनर्गठित किया जाता है और तिमाही आधार पर रिबैलेंस किया जाता है. इंडेक्स में शेयरों का वेटेज उनके फ्री-फ्लोट मार्केट कैप पर आधारित होता है.
10:17 AM IST