Anil Singhvi's Strategy: ग्लोबल मार्केट में गुलजार, बाजार नई तेजी को तैयार, जानिए आज की कमाई वाली रणनीति
Anil Singhvi's Strategy: महंगाई डेटा सामने आने के बाद अमेरिकी बाजार में ढाई साल की सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई. ग्लोबल ट्रेंड पॉजिटिव है, जबकि फॉरन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का रुख न्यूट्रल है. डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का रुख लगातार निगेटिव बना हुआ है.
Anil Singhvi's Strategy: आज हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है. दो दिनों से शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हो रहा है. महंगाई का डेटा सामने आने के बाद गुरुवार को अमेरिकी बाजार में 2.5 सालों की सबसे बड़ी तेजी दर्ज की गई. ग्लोबल ट्रेंड पॉजिटिव है, जबकि फॉरन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का रुख न्यूट्रल है. डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का रुख लगातार निगेटिव बना हुआ है. अमेरिकी महंगाई का आंकड़ा सामने के बाद डॉलर इंडेक्स और यील्ड में गिरावट है. निवेशकों को आज किस रणनीति पर बढ़ना चाहिए, आइए इसके बारे में जानते हैं जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल संघवी की राय.
प्रमुख इंडिकेटर्स का हाल
ग्लोबल ट्रेंड पॉजिटिव है,
FII का रुख न्यूट्रल है.
डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का रुख निगेटिव है.
फ्यूचर एंड ऑप्शन पॉजिटिव है.
बाजार का ओवरॉल ट्रेंड पॉजिटिव है.
बाजार का सेंटिमेंट भी पॉजिटिव बना हुआ है.
📊🔸#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार स्ट्रैटेजी
— Zee Business (@ZeeBusiness) November 11, 2022
#Nifty #BankNifty @AnilSinghvi_ | #ZeeBusiness | #StockMarket
देखिए #ZeeBusiness LIVE यहां👉https://t.co/vN7iK8pAmA pic.twitter.com/6r6tfPHAmh
DCX Systems IPO प्रीव्यू
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आज DCX Systems IPO की लिस्टिंग है. यह आईपीओ 275-290 के दायरे में लिस्ट होने की संभावना है. इश्यू प्राइस 207 रुपए का है. निवेशक 260 रुपए का स्टॉपलॉस रख सकते हैं. स्टॉपलॉस को फॉलो करना है. लिस्टिंग के बाद और तेजी संभव.
Kaynes Technology IPO प्रीव्यू
इस आईपीओ में स्मॉल लिस्टिंग गेन संभव है और निवेशक लंबी अवधि के लिए बने रहें.
पॉजिटिव क्या है?
कंपनी का फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत है.
ग्रोथ आउटलुक अच्छा है.
2266 करोड़ का ऑर्डर बुक है.
प्रमोटर्स साफ छवि वाले लोग हैं.
यह स्टॉक उचित कीमत पर मिल रहा है. बहुत ज्यादा अट्रैक्टिव या महंगा नहीं है.
निगेटिव क्या है?
कंपनी का 65 फीसदी मटीरियल आयातिक सेमी कंडक्टर है.
कंपनी का फ्री कैश फ्लो कमजोर है, क्योंकि वर्किंग कैपिटल ज्यादा है.
कंपनी 83 फीसदी निर्यात नॉर्थ अमेरिका और यूरोप को करता है.
मौजूदा लॉन्ग पोजिशन के लिए
निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग स्टॉपलॉस 17975.
बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग स्टॉपलॉस 41300.
मौजूदा शॉर्ट पोजिशन के लिए
निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग स्टॉपलॉस 18300.
बैंक निफ्टी के लिए इंट्राडे और क्लोजिंग स्टॉपलॉस 42000.
नई पोजिशन के लिए
निफ्टी खरीदें
SL 18150 Tgt 18250, 18300, 18350, 18415, 18475
अग्रेसिव ट्रेडर्स के लिए निफ्टी 18350-18425 के दायरे में बेचें.
SL 18500 Tgt 18300, 18250, 18200, 18175, 18150, 18125
नई पोजिशन के लिए
बैंक निफ्टी खरीदें. स्टॉपलॉस- 41500 Tgt 41775, 41850, 41950, 42050, 42150, 42200, 42300.
09:08 AM IST