इनवेस्टर्स हो जाएं तैयार; अनिल सिंघवी ने बताया किस सेक्टर में बनेगा पैसा, कहा- 100% आएगी तेजी
Editors Take: अनिल सिंघवी कहते हैं कि निफ्टी का हाल IT सेक्टर की तरह खराब नहीं हुआ है. यानी निफ्टी के लिए 17550 और निफ्टी बैंक के लिए 41800 के पास मजबूत सपोर्ट है. उन्होंने कहा कि HDFC बैंक के नतीजे इनलाइन रहे, जिससे बैंकिंग सेक्टर में केवल इसी का शेयर टूटा.
Editors Take: शेयर बाजार में कल 9 दिनों की तेजी पर ब्रेक लग गया. क्योंकि इंफोसिस के खराब नतीजों के चलते बाजार पर दबाव बना. कल की जोरदार कमजोरी में भी चुनिंदा सेक्टर्स में दबाव देखने को मिला. इसमें सरकारी बैंकिंग सेक्टर भी शामिल रहा. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि PSU बैंकिंग स्टॉक्स में क्या करें? गिरावट में खरीदें या फिर उछाल पर बेचें? इन सभी सवालों के जबाव के लिए मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने सेक्टर का एनलिसिस किया. साथ ही यह भी बताया कि ICICI बैंक के नतीजे अहम क्यों होंगे?
ICICI बैंक के नतीजों पर रहेगी नजर
अनिल सिंघवी कहते हैं कि निफ्टी का हाल IT सेक्टर की तरह खराब नहीं हुआ है. यानी निफ्टी के लिए 17550 और निफ्टी बैंक के लिए 41800 के पास मजबूत सपोर्ट है. उन्होंने कहा कि HDFC बैंक के नतीजे इनलाइन रहे, जिससे बैंकिंग सेक्टर में केवल इसी का शेयर टूटा. ऐसे में ICICI बैंक के नतीजों पर नजर रहेगी. उन्होंने कहा कि नतीजों में अगर ICICI बैंक का प्रदर्शन अच्छा रहा, तो सेक्टर में जोरदार तेजी देखने को मिल सकती है. लेकिन अगर खराब नतीजों रहे तब सेक्टर में भारी दबाव देखने को मिलेगा. इस लिहाज से ICICI बैंक के नतीजे काफी अहम होंगे.
IT सेक्टर में आगे भी आएगी बिकवाली?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी ने कहा कि खराब नतीजों के चलते इंफोसिस के शेयर भारी गिरावट देखने को मिला. इससे पूरे सेक्टर में बिकवाली देखने को मिली. लेकिन आगे IT सेक्टर में बिकवाली के संकेत नहीं हैं. उन्होंने कहा कि सेक्टर स्पेसिफिक मूवमेंट IT सेक्टर्स में आ चुका है. अब बैंकिंग सेक्टर में मूवमेंट आना बाकी है.
📉#EditorsTake | बाजार के लिए किन स्तरों पर अब सपोर्ट?
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 18, 2023
ICICI बैंक के नतीजे क्यों होंगे अहम?✨
🎯PSU बैंकों में Buy On Dips/Sell On Rise, क्या करें?
जानिए IT और बैंकिंग सेक्टर पर @AnilSinghvi_ की राय#ITSector #Banking #PSUBanks
LIVE - https://t.co/5epnZ4XUWu pic.twitter.com/spI9jiiwNu
PSU बैंकिंग पर क्या है राय?
अनिल सिंघवी ने कहा सरकारी बैंकिंग स्टॉक्स में जोरदार तेजी आने वाली है. उन्होंने कहा कि PSU बैंकिंग सेक्टर के छोटे या फिर बड़े साइज बैंकों के नतीजे दमदार रहने वाले हैं. ऐसे में शेयरों में गिरावट पर खरीदारी करनी चाहिए. F&O वाले शेयर 10-15 फीसदी और कैश वाले 25-30% तक का मूवमेंट दिखा सकते हैं. उन्होंने कहा कि निवेशकों को जोरदार कमाई के लिए बैंकिंग स्टॉक्स खासकर PSU स्टॉक्स पर फोकस रखना चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:03 PM IST